एक बूढ़े व्यक्ति को निर्माता और निर्देशक करण जौहर को गाली देते और फ़िल्म के बारे में ख़राब रिव्यू देते लोगों का एक वीडियो इस दावे से वायरल है कि यह वीडियो हाल ही में रिलीज़ हुई बॉलीवुड फ़िल्म 'ब्रह्मास्त्र' की आलोचना करते दिखाता है.
वायरल वीडियो में एक बूढ़े व्यक्ति और फ़िल्म देखने वाले अन्य लोग एक थिएटर से बाहर आकर करण जौहर की आलोचना करते हुए ख़राब रिव्यू देते नज़र आ रहे हैं.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो साल 2016 में आई फ़िल्म 'बार बार देखो' का रिव्यू दिखाता है. इसका 'ब्रह्मास्त्र' से कोई संबंध नहीं है.
'ग़दर 2' बैन करने के लिए मुस्लिम वकील ने नहीं डाली याचिका, दावा फ़र्ज़ी है
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत 'ब्रह्मास्त्र: भाग 1 – शिवा' 9 सितंबर 2022 को रिलीज़ हुई है. फ़िल्म का निर्देशन अयान मुख़र्जी द्वारा किया गया है. इसे करण जौहर, अपूर्व मेहता, नमित मल्होत्रा और मुखर्जी ने प्रोड्यूस किया है. फ़िल्म को दक्षिणपंथी समूहों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है और सोशल मीडिया पर इसका बहिष्कार करने का आह्वान किया जा रहा है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक़, फ़िल्म ने अब तक भारत में 100 करोड़ से अधिक की कमाई की है.
फ़िल्म का विरोध रणबीर कपूर के उस बयान पर किया जा रहा है जिसमें उन्होंने बीफ़ खाने को लेकर अपनी पसंद का इज़हार किया था.
ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन में लिखा कि "यह दूसरे दिन का ऑडियंस रिव्यू है. ब्रह्मास्त्र पूरी तरह से बेकार फ़िल्म है....."
ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
पूजा करती दिख रहीं महबूबा मुफ़्ती की यह फ़ोटो आर्टिकल 370 हटने से पहले की है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने फ़िल्म 'ब्रह्मास्त्र' से जोड़कर वायरल इस वीडियो की सत्यता जांचने के लिए वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर रिवर्स इमेज सर्च पर खोजा. इस दौरान हमें इसका फ़ुल वर्ज़न 'वायरल बॉलीवुड' यूट्यूब चैनल पर 9 सितंबर 2016 को अपलोड हुआ मिला.
इस वीडियो का शीर्षक है, "बार बार देखो फुल मूवी पब्लिक रिव्यू | फर्स्ट डे फर्स्ट शो | कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा"
7 मिनट 35 सेकंड के इस वीडियो को हमने पूरा देखा और पाया कि इसी वीडियो से काटछांट करके वीडियो को वायरल किया गया है. वीडियो में एक युवक 'बार बार देखो' फ़िल्म के बारे में रिव्यू देते हुए कहता है कि 'एक बार भी न देखो'.
वीडियो में बूढ़े व्यक्ति के साथ-साथ उन तमाम लोगों को उसी वेशभूषा में देखा जा सकता है जो वायरल वीडियो क्लिप में दिखाई देते हैं.
इसके अलावा वायरल वीडियो में बूढ़े व्यक्ति ने जिस 'काला चश्मा' गाने पर टिप्पणी करते हैं, वो 'बार बार देखो' फ़िल्म का गाना है.
झूठे वादों को लेकर वायरल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का वीडियो क्रॉप्ड है
बीते दिनों में फ़िल्म 'ब्रह्मास्त्र' से जोड़कर कई फ़र्ज़ी दावे सोशल मीडिया पर वायरल रहे हैं. बूम ने इन वायरल दावों का फ़ैक्ट चेक किया है. यहां पढ़ें.