HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

नहीं, यह वीडियो तेलंगाना में पीएम मोदी की रैली में शराब बांटते नहीं दिखाता

वायरल वीडियो के साथ दावा किया गया है कि तेलंगाना में पीएम मोदी की रैली के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को शराब बांटते दिखाता है.

By - Mohammad Salman | 5 July 2022 6:37 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते रविवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए तेलंगाना में थे. इस दौरान उन्होंने हैदराबाद में विजय संकल्प जनसभा को भी संबोधित किया.

अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा किया गया है कि तेलंगाना में पीएम मोदी की रैली के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को शराब बांटते दिखाता है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी लिखी टोपी और गले में गमछा डाले एक व्यक्ति लोगों को शराब बाँट रहा है.

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो पुराना है और इसका पीएम मोदी की हालिया तेलंगाना रैली से कोई संबंध नहीं है.

ब्राह्मणों को अपशब्द बोलने पर लगेगा एट्रोसिटी एक्ट ? फ़ैक्ट चेक

फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन दिया, "वाह मोदी जी, आपकी पार्टी ने तो तेलंगाना को भी गोवा बना दिया! क्या ऐश है! तेलंगाना मे भाजपा की दारू पार्टी."


वीडियो यहां देखें.


वीडियो यहां देखें.

ट्विटर पर वायरल

इसी दावे के साथ वीडियो को वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने भी शेयर किया. उन्होंने कैप्शन दिया, "वाह मोदी जी, आपकी पार्टी ने तो तेलंगाना को भी गोवा बना दिया! क्या ऐश है!"


ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

कटनी में सरपंच का चुनाव जीतने पर नहीं लगे 'पाकिस्तान ज़िन्दाबाद' के नारे

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने वायरल वीडियो के स्क्रीनग्रैब को निकालकर रिवर्स इमेज सर्च पर डाला तो हमें यह वीडियो न्यूज़ 24 के यूट्यूब चैनल पर 22 दिसंबर 2021 को अपलोड किये गए वीडियो में मिला.

वीडियो का टाइटल है- 'Haridwar में BJP की रैली में लोगों को खुलेआम शराब परोसी गयी'- Srinivas ने BJP पर लगाया आरोप.

Full View

चूंकि, वीडियो दिसंबर 2021 का है तो इससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि इसका संबंध पीएम मोदी की तेलंगाना से नहीं है.

हमें अपनी जांच के दौरान इंडियन यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के 21 दिसंबर 2021 के ट्वीट में यह वीडियो मिला. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में वीडियो का संबंध उत्तराखंड के हरिद्वार से होने का दावा किया था.

इसी वीडियो को उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव ने ट्विटर पर 20 दिसंबर 2021 को शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया था कि "हरिद्वार में जेपी नड्डा जी के कार्यक्रम से पहले खुले आम बंटती भाजपा की 'चुनावी रणनीति'."

इस संबंध में हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं जिसमें हरिद्वार में जेपी नड्डा की रैली में शराब बांटने के कांग्रेस के आरोप को कवर किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 18 दिसंबर को हरिद्वार के दौरे पर थे. रिपोर्ट यहां और यहां पढ़ें.

हालांकि, बूम स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं करता कि वीडियो का संबंध हरिद्वार से ही है या नहीं, लेकिन हमारी जांच से यह बात ज़रूर स्पष्ट है कि यह वीडियो पुराना है. और इसका तेलंगाना में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी व पीएम मोदी की रैली से कोई संबंध नहीं है.

वाराणसी में निगम पार्षद को बंधक बनाने का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

Tags:

Related Stories