फैक्ट चेक

2019 का वीडियो बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया के साथ बदसलूकी का बताकर हो रहा वायरल

बूम की जांच में पाया गया कि वायरल वीडियो 2019 में दिल्ली की एक कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच झड़प का है.

By - Shefali Srivastava | 24 March 2024 1:12 AM IST

2019 का वीडियो बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया के साथ बदसलूकी का बताकर हो रहा वायरल

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया के साथ कथित दुर्व्यवहार के दावे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो साल 2019 का है जब दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच झड़प हुई थी. इसका बीजेपी प्रवक्ता से कोई संबंध नहीं है.

गौरतलब है कि 20 मार्च को ग्रेटर नोएडा स्थित सूरजपुर जिला न्यायालय में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया की कुछ वकीलों से कहासुनी हो गई थी. हिंदी न्यूज वेबसाइट जनसत्ता के मुताबिक, गौरव सूरजपुर कोर्ट में कुछ काम के सिलसिले में पहुंचे थे और वहां वकीलों की हड़ताल चल रही थी.

इसी दौरान वकीलों ने हड़ताल का हवाला देते हुए गौरव को काम करने से रोका. इसी को लेकर परिसर में मौजूद वकीलों और गौरव भाटिया में कहासुनी हो गई थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है.

इस घटना से जोड़ते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोगों की भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति के साथ मार-पीट हो रही है. यूजर्स का कहना है कि यह गौरव भाटिया के साथ वकीलों की कथित हाथापाई का वीडियो है.

एक पोस्ट में लिखा गया, 'बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है.'


आर्काइव लिंक देखें 

इसी दावे के साथ एक्स पर भी कई पोस्ट वायरल हैं. एक यूजर ने लिखा, 'लोग कह रहे हैं कि ये गौरव भाटिया की पिटाई का वीडियो है.'

आर्काइव लिंक देखें

फैक्ट चेक

बूम ने पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो को ध्यान से देखा. वायरल वीडियो में पीछे दिल्ली पुलिस के वाहन खड़े दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा भीड़ में मौजूद लोग वकीलों की वेशभूषा में नजर आते हैं. इससे स्पष्ट होता है कि वीडियो दिल्ली की किसी कोर्ट से है. जबकि गौरव भाटिया का मामला ग्रेटर नोएडा की कोर्ट से जुड़ा है. इसी से संकेत लेते हुए हमने संबंधित कीवर्ड्स के साथ फेसबुक पर सर्च किया.

यहां हमें एक यूजर का फेसबुक पोस्ट मिला जो 3 नवंबर 2019 को शेयर किया गया था. वीडियो का कैप्शन था, 'दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में कैदियों को लाने वाली बस को किसी वकील की गाड़ी की पार्किंग की वजह से निकलने में दिक्कत आने पर वकील और पुलिसकर्मियों में बहस हो गई.' इस वीडियो में वायरल वीडियो का हिस्सा देखा जा सकता है.


Full View


आर्काइव लिंक

हमें गूगल पर तीस हजारी कोर्ट में हुई पुलिस और वकीलों के बीच झड़प के बारे में सर्च करने पर कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 5 नवंबर 2019 को पोस्ट की गई एक वीडियो रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो से मिलते-जुलते फुटेज मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया कि 2 नवंबर 2019 को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पार्किंग को लेकर वकील और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे. 

Full View

इसी तरह हमें नवभारत टाइम्स और अमर उजाला में भी इस घटना से जुड़ी रिपोर्ट मिलीं. इस तरह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ जोड़कर शेयर किया जा रहा है. यह वीडियो 2019 की एक घटना का है.

Tags:

Related Stories