सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ डांस करते एक व्यक्ति का वीडियो ग़लत दावे के साथ वायरल है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि इसमें डांस करते नज़र आने वाला व्यक्ति भाजपा सांसद है.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो का संबंध भारत से ही नहीं है. यह वीडियो पुराना है और पाकिस्तान में दक्षिणी पंजाब के एक डॉक्टर को डांस करते दिखाता है.
पिछले हफ़्ते वायरल हुईं पांच बड़ी फ़र्ज़ी ख़बरें
बूम बांग्ला इस वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे का फ़ैक्ट चेक पहले भी कर चुका है जब प्रत्यक्ष तौर पर इसे राजस्थान के जालौर से भाजपा सांसद देवजी पटेल से जोड़कर शेयर किया गया था.
फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन दिया, "सांसद जी का नया वीडियो आ गया है. अब कोई ये नही बोलना की ये भाजपा पार्टी का सासंद है.....? खैर हमे तो पता ही नही है."
पोस्ट यहां देखें.
श्रीनगर का पुराना वीडियो रविवार को हुए भारत पाकिस्तान मैच से जोड़कर वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर रिवर्स इमेज सर्च पर खोजा तो हमें यह वीडियो ह्यूमन राइट्स मीडिया नेटवर्क नाम के पाकिस्तानी फ़ेसबुक पेज पर मिला.
13 फ़रवरी 2020 को अपलोड किये गए इस वीडियो के उर्दू कैप्शन में लड़की के साथ डांस करते व्यक्ति की पहचान पाकिस्तान के दक्षिण पंजाब के मशहूर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ज़फ़र इकबाल के रूप में की गई है.
इस संबध में मीडिया रिपोर्ट खंगालने पर डेली पाकिस्तान की वेबसाइट पर 2 फ़रवरी 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट में बताया गया है कि दक्षिण पंजाब के खानेवाल ज़िले की कबीरवाला तहसील के जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ज़फ़र इक़बाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह महिला के साथ डांस करने में व्यस्त हैं, जबकि डॉक्टर और महिला के साथ ही अस्पताल के अन्य कर्मचारी भी नशे में धुत नज़र आ आ रहे हैं.
जांच के दौरान ही हमें यह वीडियो ट्विटर और यूट्यूब पर फ़रवरी 2020 में अपलोड हुआ मिला जिसके अनुसार वीडियो में डांस करते नज़र आने वाले व्यक्ति नेत्र रोग विशेषज्ञ ज़फ़र इक़बाल हैं.
इसके अलावा, हमें इस वायरल वीडियो के संबंध में जालौर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया गया ट्वीट मिला. इस ट्वीट के अनुसार वायरल वीडियो को जालौर सांसद देवजी पटेल से जोड़कर शेयर करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार किया था.
'ब्रह्मास्त्र' के प्री-रिलीज़ इवेंट के रद्द होने के कारण को लेकर फ़र्ज़ी दावा वायरल