HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बिहार में बीजेपी के साड़ी की दुकान लूटने के दावे से वायरल वीडियो राजस्थान का है

बूम ने पाया कि यह वीडियो अगस्त 2025 का राजस्थान के उदयपुर का है, जहां अग्रवाल साड़ीज नाम की एक दुकान में प्रोमोशनल सेल के दौरान भारी भीड़ जमा हो गई थी.

By -  Rohit Kumar |

6 Sept 2025 2:03 PM IST

बिहार में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में एक शख्स द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द कहे जाने के बाद एनडीए ने 5-घंटे का बंद का आयोजन किया. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें महिलाओं की भीड़ एक दुकान से साड़ियां खीचतीं नजर आ रही हैं.

इस वीडियो को लेकर दावा किया गया कि बिहार के मुजफ्फरपुर में भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं ने एक साड़ी की दुकान लूट ली.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह दावा गलत है. वीडियो राजस्थान के उदयपुर में हाथीपोल मार्केट में स्थित एक दुकान का है, जहां 20 अगस्त 2025 को अग्रवाल साड़ीज नाम की एक दुकान पर प्रोमोशनल सेल के दौरान भारी भीड़ जमा हो गई थी. 

बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बार इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस, आरजेडी और कुछ अन्य दल एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं. विपक्षी दलों ने वोट पिछले चुनाव वोट चोरी होने को मुद्दा बनाते हुए वोटर अधिकार यात्रा निकाली थी.

वहीं दरभंगा के अतरबेल बिठौली चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करने पर स्थानीय पुलिस ने मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार था.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक एक्स हैंडल (आर्काइव लिंक) से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, ‘कल के बिहार बंद के दौरान भाजपा महिला मोर्चा की नेताओं ने ‘मैं भी मां हूं' का नारा लगाते हुए मुजफ्फरपुर में साड़ी की दुकान लूट ली. सुना है दिलीप जायसवाल भी साड़ी के लालच में ही खुद को मां बताने लगे’.

आरजेडी की राष्ट्रीय प्रवक्ता कंचना यादव (आर्काइव लिंक) ने भी इसी दावे के साथ इस वीडियो को शेयर किया. फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर भी एक यूजर ने इसी दावे से वीडियो को शेयर किया है.

पड़ताल में क्या मिला ?

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें Agarwal's sarees नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 20 अगस्त 2025 को शेयर किया गया यह मूल वीडियो मिला. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, 'बिग सेल 2025 का 60वां दिन अग्रवाल साड़ियां'.

 

हमने इस अकाउंट की पड़ताल की तो पाया कि अग्रवाल साड़ीज नाम से उदयपुर के हाथीपोल मार्केट में स्थित एक दुकान है, वीडियो इसी दुकान का है. इस दुकान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो में दुकान का पता (एड्रेस) भी दिया गया है.

हमने पाया कि वायरल वीडियो इस दुकान में लगने वाली एक प्रोमोशन सेल के दौरान का है. सेल के दौरान दुकान पर लगने वाली भीड़ के ऐसे कुछ और वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट (यहांयहां और यहां ) भी शेयर किए गए हैं. 

हमने गूगल मैप पर भी दुकान की लोकेशन की पुष्टि की तो पाया कि यह उदयपुर के हाथीपोल मार्केट का ही वीडियो है. 

अधिक स्पष्टिकरण के लिए हमने अग्रवाल साड़ीज से संपर्क किया. दुकान मालिक मधुसूदन अग्रवाल ने बताया, “यह वीडियो हमारी ही दुकान का है. राखी के समय पर हर साल दो महीने के लिए सेल लगती है, यह वीडियो उसी सेल के आखिरी दिन का है.”

उन्होंने आगे यह भी कहा कि उनकी वीडियो को बिहार के मुजफ्फरपुर से जोड़कर गलत दावा किया जा रहा है.

Tags:

Related Stories