HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बाइक सवार का दिव्यांग मुस्लिम बुजुर्ग को परेशान करने का वीडियो स्क्रिप्टेड है

बूम ने पाया कि इस स्क्रिप्टेड वीडियो को मुक्लेसुर अली नाम के एक कंटेंट क्रिएटर ने अपनी टीम के साथ मिलकर बनाया है. वीडियो में दिख रहे सभी लोग मुस्लिम हैं.

By -  Rohit Kumar |

28 Feb 2025 5:38 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बाइक सवार व्यक्ति एक दिव्यांग बुजुर्ग को परेशान करता हुआ दिख रहा है. यूजर्स वीडियो को इस सांप्रदायिक दावे से शेयर कर रहे हैं कि बुजुर्ग शख्स के मुस्लिम होने की वजह से उसके साथ अत्याचार किया जा रहा है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है. इसे मुक्लेसुर अली नाम के एक कंटेंट क्रिएटर ने अपनी टीम के साथ बनाया है. वीडियो में दिख रहे सभी लोग मुस्लिम हैं. 

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'क्या मुसलमान होना गुनाह है? क्या बिगाड़ा होगा इस हैंडीकैप बुजुर्ग ने इस बाइक वाले का जो इसने इतना बुरा सुलूक किया बुजुर्ग के रिक्शे में लात मारी और टोपी उतार कर चलता बना, पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ संज्ञान लेना चाहिए.'


(आर्काइव लिंक)

एक्स पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है. 

फैक्ट चेक 

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो क्लिप गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया. हमें मुक्लेसुर भाईजान नाम के एक यूट्यूब चैनल पर इसकी एक छोटी वीडियो क्लिप मिली. हमें चैनल पर फुल वर्जन वाला इसका मूल वीडियो भी मिला. चैनल पर यह वीडियो 24 जनवरी 2025 को शेयर किया गया था. वायरल वीडियो क्लिप इसी से क्रॉप किया गया है. 

Full View


यह चैनल मोटरसाइकिल राइडिंग, रेसिंग, व्लॉगिंग और दैनिक जीवन से जुड़े कंटेंट बनाता है. इस चैनल पर विभिन्न मोटरसाइकिल मॉडलों की सवारी, रेसिंग और उनके प्रदर्शन से जुड़े वीडियो भी शेयर किए गए हैं. इसके अलावा चैनल पर कुछ ऐसे भी वीडियो हैं, जिनमें लड़ाई-झगड़ा और किसी को परेशान करते हुए दिखाया गया है. 

इस चैनल के अबाउट में बताया गया कि यहां दो तरह की वीडियो बनाई जाती हैं. पहला - ब्लॉगिंग और राइडिंग वीडियो और दुसरा- स्क्रिप्टेड वीडियो, जिनमें टैलेंट और क्रिएटिविटी को दिखाया जाता है. 



वायरल वीडियो में दिखने वाले बुजुर्ग शख्स चैनल के दूसरे वीडियो (यहां और यहां) में भी दिखाई दे रहे हैं. 



हमने इस चैनल को चलाने वाले मुक्लेसुर अली से संपर्क किया. उन्होंने बूम को बताया कि यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है.

मुक्लेसुर ने बूम से कहा, "वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है, यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है. हमारी टीम ने इसे बनाया है और वीडियो में दिख रहे सभी लोग मुस्लिम हैं."

 

Tags:

Related Stories