HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बिहार में पीएम मोदी को अपशब्द कहने वाले आरोपी के दावे से गलत तस्वीर वायरल

बूम ने जांच में पाया कि बीजेपी गमछे के साथ वायरल तस्वीर मध्य प्रदेश के कार्यकर्ता नेक मोहम्मद रिजवी की है जबकि बिहार से गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा है.

By -  Shefali Srivastava |

30 Aug 2025 5:10 PM IST

बिहार के दरभंगा में पिछले दिनों यूथ कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने वाले आरोपी मोहम्मद रिजवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में कांग्रेस और कई सोशल मीडिया यूजर बीजेपी का स्कार्फ पहने एक शख्स की तस्वीर शेयर कर रहे हैं जिसे आरोपी बताया जा रहा है.

बूम ने जांच में पाया कि वायरल तस्वीर मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से एक बीजेपी कार्यकर्ता नेक मोहम्मद रिजवी की है जबकि आरोपी का नाम मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा है जो दरभंगा का रहने वाला है.

बूम से बातचीत में बिहार पुलिस ने भी वायरल दावे का खंडन किया और आरोपी की वास्तविक तस्वीर की पहचान की. वहीं मध्य प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ता नेक मोहम्मद रिजवी ने अपनी तस्वीर के गलत इस्तेमाल के चलते पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

बिहार में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा के अतरबेल बिठौली चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करने पर स्थानीय पुलिस ने मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है. वहीं कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


क्या है वायरल दावा?

कांग्रेस नेता चंदन यादव ने एक्स हैंडल से बीजेपी का स्कार्फ पहने शख्स की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी को गाली देने वाला मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका कांग्रेस से कोई संबंध नहीं है बल्कि वह भाजपा का फटका ओढ़े हुए दिखता है. भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भी उसकी तस्वीर है. उसे भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे का सदस्य बताया जा रहा है.' (आर्काइव)

इसी तरह फेसबुक पर भी एक यूजर ने वायरल तस्वीर पर गलत दावा किया है. (आर्काइव)


पड़ताल में क्या मिला:

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि तस्वीर में दिख रहे शख्स मध्य प्रदेश बीजेपी के एक कार्यकर्ता हैं जिनकी पीएम मोदी को अपशब्द बोलने वाले आरोपी से तुलना की जा रही है.

मध्य प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ता की तस्वीर के साथ गलत दावा

बूम को कांग्रेस नेता के एक्स पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर के रिप्लाइ मिले जिन्होंने इसे फेक न्यूज बताते हुए तस्वीर में दिख रहे शख्स का नाम नेक मोहम्मद रिजवी बताया. इस नाम से गूगल पर सर्च करने पर हमें नेक मोहम्मद रिजवी का फेसबुक अकाउंट मिला जिसकी डिस्प्ले इमेज में उनकी शिवराज सिंह चौहान के साथ वाली वही तस्वीर मौजूद है जो वायरल हो रही है. 

नेक मोहम्मद रिजवी ने खुद को मध्य प्रदेश बीजेपी का कार्यकर्ता बताया है. उनकी फेसबुक प्रोफाइल पर हमें उनका एक वीडियो मिला जिसमें उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा कि उनकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल करके वायरल किया जा रहा है. 

बूम से बातचीत में नेक मोहम्मद रिजवी ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा क्षेत्र से एक बीजेपी कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा, "मेरा पूरा नाम नेक मोहम्मद रिजवी है जबकि आरोपी मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा है. मैंने अपनी तस्वीर के गलत इस्तेमाल को लेकर कोतमा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है." इसी के साथ उन्होंने हमें अपना शिकायत पत्र भी भेजा.



वायरल तस्वीर और आरोपी में अंतर

हमें दरभंगा के स्थानीय पत्रकार प्रह्लाद कुमार ने बताया कि आरोपी मोहम्मद रिजवी के खिलाफ दरभंगा के सिमरी थाने में केस दर्ज हुआ था और उसे 29 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने आरोपी की तस्वीर भी भेजी जिसका चेहरा वायरल तस्वीर से अलग दिखता है.



 

पुलिस ने की आरोपी की पुष्टि

हमें अपनी पड़ताल में दरभंगा पुलिस का प्रेस नोट भी मिला जिसमें आरोपी की पहचान सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के साकिन भपूरा वार्ड नंबर 1 निवासी मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा (20) के रूप में की गई. 

अधिक पुष्टि के लिए हमने दरभंगा सदर के एसडीपीओ 2 एसके सुमन को रिपोर्टर की ओर से भेजी गई आरोपी की तस्वीर दिखाई जिन्होंने उसे गिरफ्तार होने वाला शख्स मोहम्मद रिजवी बताया.

बूम स्वतंत्र रूप से यह पता लगाने में असमर्थ रहा कि आरोपी का किस पार्टी से कनेक्शन है, हालांकि हमारी जांच से स्पष्ट है कि वायरल हो रही तस्वीर अपमानजनक टिप्पणी के आरोपी मोहम्मद रिजवी की नहीं है.




Tags:

Related Stories