सोशल मीडिया पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का एक वीडियो वायरल है. रेखा गुप्ता द्वारा वीडियो में की गई टिपण्णी को पीएम नरेंद्र मोदी से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. वायरल वीडियो में सीएम रेखा गुप्ता कह रही हैं, "अरे जो अपना परिवार नहीं संभाल पाए वो क्या बिहार को संभालेंगे, अपना परिवार संभाल नहीं पाए, संभाल नहीं सकते, तो बिहार की बागडोर मजबूत हाथों में देनी है."
बूम ने जांच में पाया कि रेखा गुप्ता के भाषण के वीडियो को क्रॉप करते हुए संदर्भ से काटकर शेयर किया जा रहा है. अपने भाषण में रेखा गुप्ता ने राष्ट्रीय जनता दल की आलोचना की थी.
सीएम रेखा गुप्ता ने 15 अक्टूबर 2025 को बिहारशरीफ से भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार के पक्ष में जनता को संबोधित किया था .
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "जो अपना परिवार नहीं संभाल पाए, वह बिहार को क्या संभाल पाएंगे?" — रेखा गुप्ता (मुख्यमंत्री, दिल्ली) यह सुनकर मोदी जी को कितना बुरा लगा होगा.' आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
रेखा गुप्ता ने बिहार शरीफ में की थी मोदी की प्रशंसा
संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें एएनआई भारत के यूट्यूब चैनल से 15 अक्टूबर 2025 को लाइव किया गया पूरा वीडियो मिला. रेखा गुप्ता अपने भाषण में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद पर हमलावर रहीं, उन्होंने 29:59 मिनट की अवधि पर कहा, " लालटेन में पेट्रोल, केरोसिन खत्म हो गया है, अब उजाला नहीं है लालटेन में." इसके बाद वीडियो में रेखा गुप्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रही हैं. 35:53 मिनट की अवधि पर वह पीएम मोदी द्वारा बिहार को अब तक 15 लाख करोड़ रुपये का बजट दिए जाने का दावा करती हैं, इसके बाद वह कहती हैं, 'कितना बड़ा काम किया मोदी जी ने कि बिहार जो वर्षों से अंधेरे में था और गरीबी, बेरोजगारी, अराजकता और अपराध, इन सबके तंत्र में छिपा हुआ, डरा हुआ, दबा हुआ था, उसको मोदी जी ने हाथ पकड़कर बाहर निकाला नीतीश जी ने सहारा दिया, आज बिहार का युवा, बिहार की महिला, आज मेरे बिहार का भाई मजबूत रूप में खड़ा है."
राजद पर साधा था निशाना
आगे 36:50 की अवधि पर वह कहती हैं, "यह वह लोग हैं जो भ्रष्टाचार नहीं करते, अपने ऊपर ध्यान नहीं देते, अपने परिवार की चिंता नहीं करते, ये चिंता करते हैं जनता की, गरीब जनता का काम करते हैं, गरीब जनता के साथ खड़े होते हैं." इसके बाद वह कहती हैं, "अरे जो अपना परिवार नहीं संभाल पाए वो क्या बिहार को संभालेंगे, अपना परिवार संभाल नहीं पाए, संभाल नहीं सकते, तो बिहार की बागडोर मजबूत हाथों में देनी है, वो मजबूत हाथ जो वर्षों से आपका ध्यान रख रहे हैं और वर्षों तक आपकी सेवा में कार्यरत रहेंगे."
लालू परिवार पर हमलावर है NDA
रेखा गुप्ता के भाषण को सुनने से स्पष्ट होता है कि परिवार संभालने की बात को लेकर रेखा का हमला लालू परिवार पर था न कि प्रधानमंत्री मोदी पर. मई 2025 में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को उनकी एक फेसबुक पोस्ट के बाद 6 वर्ष के लिए पार्टी से निकाल दिया था. इसके बाद राजद में नेतृत्व और संजय यादव के बढ़ते प्रभाव को लेकर लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी अपनी नारजगी और असहमति जताई थी. इन घटनाओं को लेकर विपक्ष लालू परिवार पर हमलावर है.


