HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बिहार चुनाव: RJD के लिए प्रचार करते मनोज बाजपेयी का फेक वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि मूल वीडियो अभिनेता मनोज बाजपेयी द्वारा प्राइम वीडियो के लिए गए एक विज्ञापन का हिस्सा है. वायरल वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है.

By -  Jagriti Trisha |

17 Oct 2025 3:52 PM IST

बिहार में चुनाव प्रचार के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) समर्थकों द्वारा मनोज बाजपेयी का एक ऑल्टर्ड वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह तेजस्वी यादव का प्रचार करते नजर आ रहे हैं.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो को एडिट किया गया है. मूल वीडियो मनोज बाजपेयी द्वारा प्राइम वीडियो के लिए किए गए एक विज्ञापन का हिस्सा है.

AI ऑडियो डिटेक्टर टूल ने वायरल वीडियो की आवाज के डीपफेक होने की संभावना बताई है. साथ ही अभिनेता ने भी अपने एक्स हैंडल से वीडियो का खंडन करते हुए इसे फेक बताया है.

गौरतलब है कि बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा जबकि नतीजे 16 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इस बार एनडीए, महागठबंधन और प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है.

इसके मद्देनजर सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हैं. खास बात यह है कि मतदाताओं को लुभाने के लिए इस बार प्रचार अभियानों में बड़े पैमाने पर एआई का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस संबंध में बूम की डिकोड टीम ने एक विस्तृत रिपोर्ट की है, जो यहां पढ़ी जा सकती है.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

फेसबुक और एक्स जैसे माध्यमों पर कई राजद समर्थकों ने इस वीडियो को शेयर किया है. करीब सवा मिनट के इस वीडियो में आरजे महवश के सवाल पर कि बिहार में किसकी सरकार आएगी, का जवाब देते हुए मनोज बाजपेयी कहते हैं- ये तो बिहार की जनता बताएगी.

इसके बाद वीडियो में दिखाया गया है कि उनके पास आने वाले ड्रेसर, जिम ट्रेनर, फ्लाइट अटेंडेंट और यहां तक कि पायलट भी कहते हैं कि बिहार में 14 नवंबर को तेजस्वी यादव की सरकार आएगी. वीडियो के कुछ विजुअल्स में तेजस्वी यादव से जुड़े पोस्टर को भी देखा जा सकता है.

एक फेसबुक यूजर ने वीडियो के साथ मनोज बाजपेयी द्वारा तेजस्वी यादव का प्रचार करने का दावा करते हुआ लिखा, 'पूरा बिहार बोल रहा है 14 नवंबर को तेजस्वी सरकार आ रहे हैं अब तो मनोज बाजपेई भी तेजस्वी सरकार के बारे में कहने लगे हैं.' (आर्काइव लिंक)

एक्स पर इसे शेयर करते हुए ज्यादातर यूजर कैप्शन में लिख रहे हैं कि 14 नवंबर को बिहार में तेजस्वी सरकार आ रही है. (आर्काइव लिंक)

पड़ताल में क्या मिला:

मनोज बाजपेयी का वायरल वीडियो ऑल्टर्ड है 

पड़ताल के दौरान हमें मनोज बाजपेयी के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल और प्राइम वीडियो इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 01 नवंबर 2023 का अपलोड किया गया मूल वीडियो मिला.

मूल वीडियो को देखने पर हमने पाया कि यह तेजस्वी यादव के प्रचार से नहीं बल्कि प्राइम वीडियो के एक विज्ञापन से जुड़ा वीडियो है.


मूल वीडियो में आरजे महवश मनोज बाजपेयी से पूछती हैं- "क्या शोज देख रहे हैं आप आजकल?" इसके जवाब में मनोज कहते हैं- "आपका कोई रिकमेंडेशन हो तो बताइए." इसके बाद उनके पास आने वाले लोग एक-एक करके प्राइम वीडियो के अलग-अलग शोज के नाम सुझाते नजर आते हैं.

नीचे वायरल और मूल वीडियो के बीच तुलना देखी जा सकती है. उदाहरण के तौर पर एक दृश्य में 'फर्जी' की जगह 'बिहार में तेजस्वी सरकार' कर दिया गया है. एक अन्य सीन में जहां मनोज बाजपेयी अपने फोन की स्क्रीन पर प्राइम वीडियो के शोज दिखाते हैं, वहां एडिट कर तेजस्वी यादव का पोस्टर जोड़ दिया गया है.



मनोज बाजपेयी ने भी किया खंडन 

मनोज बाजपेयी ने भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से वायरल वीडियो का खंडन करते हुए बताया कि उनका किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है. वायरल वीडियो उनके द्वारा प्राइम वीडियो के लिए किए गए विज्ञापन का एक फेक और एडिटेड वर्जन है.


एआई डिटेक्टर टूल ने की आवाज के फर्जी होने की पुष्टि

वीडियो की आवाज की जांच के लिए हमने इसका एक हिस्सा, जिसमें पायलट तेजस्वी सरकार के आने की बात कर रहे हैं, को डीपफेक वॉयस डिटेक्टर टूल 'हिया' पर चेक किया. इस टूल ने आवाज को 1/100 का ऑथेंटिसिटी स्कोर दिया, जो इसके डीपफेक होने की संभावना को दिखाता है. इसके अलावा वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है कि नीचे की तरफ 'Spoof' का डिसक्लेमर दिया हुआ है.




Tags:

Related Stories