बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार चल रही है. हालांकि दोनों दलों के नेताओं के बीच अक्सर तनातनी की ख़बरें भी सामने आती रहती है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने सहयोगी भाजपा पर निशाना साधा है.
वायरल वीडियो में नीतीश कुमार यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि बीजेपी का मतलब है B से बड़का, J से झूठा, P से पार्टी, यानी बीजेपी का मतलब बड़का झूठा पार्टी.
आलिया भट्ट और सुशांत सिंह राजपूत से जोड़कर वायरल ज़ी न्यूज़ का ग्राफ़िक एडिटेड है
सीएम नीतीश कुमार के इस वीडियो को हालिया दिनों में काफ़ी शेयर किया गया है.
राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने इस वीडियो को अपने फ़ेसबुक अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है "BJP के सहयोग से सरकार चला रहे माननीय मुख्यमंत्री BJP का मतलब बता रहें। जरूर सुनिए और साझा करके सबको सुनाइए."
एक फ़ेसबुक यूज़र ने बिहार भाजपा के एक विधायक से इस वीडियो को जोड़ते हुए शेयर किया है और लिखा है "बीजेपी विधायक हरिभूषण जी, जानिए आपके पार्टी "B.J.P" का मतलब क्या होता है..वो भी अपने सहयोगी मित्र से."
वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो में नीतीश कुमार द्वारा बोले गए शब्द के आधार पर गूगल सर्च किया तो हमें 10 अगस्त 2015 को एनडीटीवी हिंदी की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली.
न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार बिहार में प्रधानमंत्री मोदी की एक रैली के बाद नीतीश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस की थी. दरअसल उस रैली में पीएम मोदी ने नीतीश की पार्टी JDU का मतलब "जनता का दमन और उत्पीड़न" बताया था, जिसके जवाब में नीतीश कुमार ने भी BJP का मतलब "बड़का झूठा पार्टी" बता दिया था.
जांच के दौरान ही हमें समाचार एजेंसी एएनआई का एक वीडियो मिला जिसे 9 अगस्त 2015 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. इस वीडियो में करीब 2:45 मिनट पर नीतीश कुमार को उसी वाक्य को बोलते सुना जा सकता है जो वायरल वीडियो में मौजूद है.
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने यह बयान साल 2015 में दिया था और उस दौरान राज्य में विधानसभा चुनाव की आहट शुरू हो चुकी थी. नीतीश कुमार ने तत्कालीन विधानसभा चुनाव राजद और कांग्रेस के साथ लड़ा था और भाजपा लोजपा जैसे छोटे दलों के साथ चुनाव लड़ रही थी.
हालांकि नीतीश कुमार भाजपा के पुराने सहयोगी रहे हैं. उन्होंने भाजपा से वैचारिक मतभेद होने के बाद साल 2013 में गठबंधन तोड़ लिया था. उन्होंने 2015 के विधानसभा चुनाव में राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई, लेकिन यह सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी. नीतीश कुमार ने 2017 के मध्य में राजद से नाता तोड़कर भाजपा के साथ सरकार बना ली.
वायरल वीडियो की जांच के दौरान हमने यह भी पता लगाने की कोशिश कि आख़िर इस वीडियो को भाजपा विधायक के साथ जोड़कर क्यों शेयर किया जा रहा है. हमें पता चला कि अग्निपथ योजना के विरोध में हुई हिंसा के लिए भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने राजद को ज़िम्मेदार ठहराया था और राजद का मतलब रेल जलाओ पार्टी बताया था.
नाना पाटेकर के पैरोडी अकाउंट का ट्वीट असल मानकर शेयर किया गया