फैक्ट चेक

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा से फर्जी लिस्ट वायरल

बूम ने जांच में पाया कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है. बिहार मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मीडिया प्रभारी ने वायरल दावे को गलत बताया है.

By -  Shivam Bhardwaj |

2 July 2025 6:58 PM IST

The claim of announcement of dates for assembly elections in Bihar is fake

सोशल मीडिया पर बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के दावे से फर्जी चुनाव कार्यक्रम की लिस्ट वायरल है. वॉट्सऐप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिहार चुनाव कार्यक्रम के दावे से तमाम यूजर इस फर्जी चुनाव कार्यक्रम सारिणी को शेयर कर रहे हैं. 

बूम ने जांच में पाया कि विधानसभा चुनाव की तारीखों को बताने वाला वायरल पोस्ट फर्जी है. बिहार मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मीडिया प्रभारी ने वायरल दावे को गलत बताया है. 

क्या है वायरल दावा : 

सोशल मीडिया पर बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के दावे से यूजर्स एक चुनाव कार्यक्रम की सारिणी शेयर की है. 

एक्स यूजर ने इस कार्यक्रम सारिणी को शेयर करते हुए दावा किया गया है कि चुनाव आयोग ने बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके अनुसार, बिहार में 6 चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण का मतदान 21 अक्टूबर को होगा और अंतिम छठवे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा और मतगणना 24 नवंबर को होगी. आर्काइव लिंक


पड़ताल में क्या मिला : 


चुनाव आयोग ने अभी कोई अधिसूचना जारी नहीं की 

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने भारतीय निर्वाचन आयोग की वेबसाइट को खंगाला, हमें वहां बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों के ऐलान से संबंधित कोई अधिसूचना नहीं मिली.  इसके अलावा हमें चुनाव आयोग के सोशल मीडिया हैंडल पर भी चुनाव तिथि की घोषणा संबंधी कोई जानकारी नहीं मिली. आमतौर पर चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चुनाव तारीखों का ऐलान करता है और उसके बाद आचार संहिता को लागू किया जाता है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2010 का है चुनावी कार्यक्रम 

अपनी जांच में हमें पता चला कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दावे से शेयर किया गया चुनाव कार्यक्रम बिहार विधानसभा चुनाव 2010 के दौरान का है. 

फिलहाल बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्य में विपक्षी दलों द्वारा चुनाव आयोग के इस कदम का विरोध किया जा रहा है. 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय ने किया दावे का खंडन 

वायरल दावे की जांच के लिए हमने बिहार में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया. कार्यालय के मीडिया प्रभारी कपिल शर्मा ने वायरल दावे का खंडन किया है. उन्होंने बूम को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया है, वायरल खबर पूरी तरह फर्जी है. 




Tags:

Related Stories