Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • हिंदू संतों के अपमान के दावे से...
फैक्ट चेक

हिंदू संतों के अपमान के दावे से बिहार सांसद पप्पू यादव का क्रॉप्ड वीडियो वायरल

बूम ने जांच में पाया कि सांसद पप्पू यादव के एक पॉडकास्ट इंटरव्यू का एक क्रॉप्ड वीडियो संदर्भ से इतर शेयर किया गया है.

By -  Shivam Bhardwaj
Published -  22 May 2025 12:01 PM
  • Listen to this Article
    Cropped video of MP Pappu Yadav goes viral with claim of insult to Hindu saints
    CLAIMसांसद पप्पू यादव ने हिंदू संतों का अपमान करते हुए सिर्फ हजरत मोहम्मद को संत बोला.
    FACT CHECKबूम ने जांच में पाया कि पप्पू यादव का वायरल वीडियो क्रॉप्ड है. पूरे वीडियो में उन्होंने संतों के नाम बताते हुए ओशो, कबीर, बुद्ध, गुरु नानक, गुरु गोविंद सिंह, वाल्मीकि, संत रविदास और हजरत मोहम्मद का नाम लिया.

    सोशल मीडिया पर बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (राजेश रंजन) का एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पप्पू यादव ने हिंदू संतों का अपमान किया और सिर्फ हजरत मोहम्मद को ही संत बताया.

    बूम ने जांच में पाया कि हिंदू संतों के अपमान के सांप्रदायिक दावे से वायरल पप्पू यादव का वीडियो क्रॉप्ड है, जिसे संदर्भ से इतर शेयर किया गया है.

    बिहार की 243 सीटों पर इस साल के आखिरी तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. नीतीश सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है और इसी के साथ राज्य में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं.

    फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'हिंदू संत कुकुरमुत्ते की तरह हो गए हैं, हिंदू संत नहीं होते, असली संत हजरत और मोहम्मद हैं : पप्पू यादव. हिंदू धर्म का मजाक बनाना और उसे गाली देना आजकल विपक्ष के नेताओं का पसंदीदा काम बन गया है.'



    आर्काइव लिंक


    पांचजन्य के एक्स अकाउंट पर भी यह वीडियो मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया गया है.


    बेहद विवादित बयान!

    पूर्णियां से सांसद पप्पू यादव ने हिन्दू संतों पर बेहद विवादित टिप्पणी की है।

    आप पप्पू यादव से क्या कहना चाहेंगे ? pic.twitter.com/7Punstdzo8

    — Panchjanya (@epanchjanya) May 22, 2025

    आर्काइव लिंक


    फैक्ट चेक

    वायरल दावे की जांच के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से यूट्यूब पर सर्च किया. हमें सागर सिन्हा पॉडकास्ट यूट्यूब चैनल पर 20 मई को अपलोड किया गया 39 मिनट की अवधि वाला मूल वीडियो मिला.

    वीडियो में 06:47 मिनट की अवधि पर वह बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के आडंबर, जैसे फोन लगाकर हनुमान से बात करना जैसे तरीकों की आलोचना कर रहे हैं. वह कहते हैं, "यह सब लफुआगिरि है, यह हनुमान जी से बतिया रहा है, इन लोगों को रद्दी की टोकरी में फेंक दें, ये कुकुरमुत्ते की तरह..."

    जब सागर सिन्हा उनसे पूछते हैं कि क्या आप धीरेंद्र शास्त्री की बात कर रहे हैं, तब वह जवाब देते हैं - "एक लफुआ पैदा हुआ है, पिछले ग्यारह साल में, एक चोर-चिल्लर पैदा हुआ है."

    पॉडकास्ट के इस हिस्से में पप्पू यादव पिछले कुछ सालों में पाखंड को बढ़ावा देने वाले बाबाओं पर निशाना साध रहे हैं. इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहीं भी हिंदू संत शब्द का प्रयोग नहीं किया है.



    वायरल वीडियो क्रॉप्ड है

    मूल वीडियो में 07:31 मिनट की अवधि पर वह कहते हैं, "संत कौन थे ? आचार्य ओशो, कबीर, बुद्ध, गुरु नानक, गुरु गोविंद सिंह, वाल्मीकि, संत रविदास, हजरत मोहम्मद"

    वायरल वीडियो में पप्पू यादव द्वारा लिए गए अन्य संतों के नाम वाले हिस्से को हटा दिया गया है.

    पप्पू यादव ने किया दावे का खंडन

    सांसद पप्पू यादव ने अपने एक्स अकाउंट से भी वायरल वीडियो और दावे का खंडन किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने वीडियो को संदर्भ से हटाकर पोस्ट किए जाने की बात कही है. इस मामले में उन्होंने पांचजन्य पर मुकदमा दर्ज कराने की बात भी कही है.


    मैं RSS के इस मुख्यपत्र पर मुक़दमा
    करने जा रहा हूं, यह मेरा संदर्भ से काट
    फ़र्ज़ी वीडियो बनाकर पोस्ट किया!

    इसे न्याय और सत्य का पाठ कोर्ट में
    पढ़ाऊंगा,11 साल में फेक न्यूज़ का बाढ लाने
    वाली सरकार और उसके बाप संगठन को
    बताता हूं कि झूठ फरेब के कालनेमि का
    नाश कैसे होता है? https://t.co/xcuXtQca9M pic.twitter.com/yxcGjOQFbe

    — Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 22, 2025


    Tags

    Pappu YadavDhirendra ShastriBiharBihar Assembly Election 2025
    Read Full Article
    Claim :   वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पप्पू यादव हिंदू संतों को कुकुरमुत्ता कह रहे हैं और सिर्फ हजरत मोहम्मद को ही संत बता रहे हैं.
    Claimed By :  Facebook and X user
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!