HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

'बिग बॉस' शो का एक एडिटेड वीडियो कांग्रेस नेता कमलनाथ सिंह से जोड़कर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. इसमें मूल वीडियो वाली आवाज़ को अलग करके, एक फ़र्ज़ी आवाज़ जोड़ी गई है. शो के मूल वीडियो में मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर कोई भी बातचीत नहीं की गई है.

By - Rohit Kumar | 20 Nov 2023 5:04 PM IST

सोशल मीडिया पर टेवीविजन शो 'बिग बॉस' का एक एडिटेड वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें एक पत्रकार वार्ता का आयोजन दिखाया गया है. शो में पत्रकार और प्रतिभागी मध्य प्रदेश की राजनीति पर बात करते हुए पुर्व मुख्यमंत्री कमलमनाथ को लेकर 03 दिसंबर को आने वाले चुनावों के परिणामों पर बात करते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि टीवी शो 'बिग बॉस' में मध्य प्रदेश की चुनावी राजनीति और कमलनाथ पर बात की जा रही है. 

ग़ौरतलब है कि इस महीने मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान हुआ है और अब 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसी संदर्भ में यह वीडियो वायरल हो रहा है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. इसमें मूल वीडियो वाली आवाज़ को अलग करके, एक फ़र्ज़ी आवाज़ जोड़ी गई है. शो के मूल वीडियो में मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर कोई भी बातचीत नहीं की गई है. 

वायरल वीडियो क्लिप में बिग बॉस कहते हैं,

"घर में आए, मीडिया के आप सभी सम्मानीय सदस्यों का मैं हार्दिक स्वागत करता हूं. सीजन की शुरुआत से मैं इन घरवालों से सवाल पूछता आया हूँ और इनके फैसलों पर सवाल उठाता आया हूँ. अब मैं इन घरवालों को आपके हवाले करता हूँ. आप जिस सदस्य से जो सवाल पूछना चाहते हैं, पूछ सकते हैं. सवाल जवाब का सिलसिला अब शुरू किया जाए." 

इसके बाद एक पत्रकार प्रतिभागी अभिनेता शालीन भनोट से सवाल पूछता है,

"आप एमपी से हैं, एमपी से मुंबई पहुंचकर आपने एक्टिंग की दुनिया में काफ़ी नाम कमाया लेकिन एज यूथ एक्टर क्या आप पॉलिटिक्स में इंटरेस्ट रखते हैं, क्योंकि आजकल काफी ट्रेंड चल रहा है. कई यूथ एक्टर्स किसी न किसी पॉलिटिकल लीडर्स को फॉलो कर रहे हैं, तो आपका क्या इंटरेस्ट है?

पत्रकार के सवाल के जवाब में शालीन भनोट कहते हैं,

"देखिए मेरा, एमपी से मुंबई तक का सफर काफी स्ट्रगल भरा था. मेरा पॉलिटिक्स में वैसे कोई इंटरेस्ट नहीं है. वट ऐज अ लीडर मैं कमलनाथ जी के काम से काफी इंस्पायर्ड हूं. मध्य प्रदेश में उन्होंने काफी अच्छा काम किया था और उनकी सरकार में कई डेवलपमेंट हुए. वो काफी विजनरी लीडर है.

एक और  महिला पत्रकार शालीन से सवाल पूछती है,

"जैसा कि आपने कहा कि कमलनाथ सरकार के काम से आप काफी इंप्रेस है. एमपी में भी इलेक्शन होने वाले हैं. क्या लगता है आपको? कौन आ रहा है? इस बार किसकी सरकार बननी चाहिए?

पत्रकार के सवाल के जवाब में यहां शालीन भनोट कहते हैं,

"देखिए कौन आ रहा है ये तो मैं बता नहीं सकता. वट हाल फिलहाल महंगाई का मुद्दा बहुत ज्यादा है. यूथ जॉब लेस हैं. तो मेरे हिसाब से बदलाव होना चाहिए मध्यप्र प्रदेश में कमलनाथ जी का माहौल भी है लेट सी तीन दिसंबर को क्या होता है."

एक X यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा," @INCMP मशहूर टीवी शो बिग बोस में भी मध्य प्रदेश चुनाव और कमलनाथ सरकार का ज़िक्र हुआ."



फ़ेसबुक पर भी इसी दावे के साथ ये वीडियो शेयर किया जा रहा है.



फ़ैक्ट चेक 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. इसमें मूल वीडियो वाली आवाज़ को अलग करके, एक फ़र्ज़ी आवाज़ जोड़ी गई है. शो के मूल वीडियो में मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर कोई भी बातचीत नहीं की गई है. 

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कीफ्रेम से रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 08 फरवरी 2023 को TheQuint पर प्रकाशित एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया कि 8 फरवरी 2023 को 'बिग-बॉस' के 131 वें एपिसोड में मीडिया ने प्रतिभागियों से सवाल जवाब किए. रिपोर्ट में आगे पत्रकार और प्रतिभागियों के सवाल-जवाब लिखे गए हैं.

हमने 'बिग बॉस' शो प्रसारित करने वाले टीवी चैनल कलर्स के यूट्यूब चैनल पर यह एपीसोड सर्च किया. हमें 9 फरवरी 2023 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें 11 मिनट में शो के हाइलाइट्स दिखाए गए हैं. इस वीडियो के दृश्य वायरल वीडियो से मिलते हैं. 

  Full View


हमें JioCinema की वेबसाइट पर 8 फरवरी 2023 को प्रकाशित किया गया शो का एक फुल एपिसोड मिला. वायरल वीडियो को इसी मूल वीडियो के अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर बनाया गया है. 

इस मूल वीडियो में 10 मिनट 38 सेकण्ड से 11 मिनट 02 सेकण्ड के बीच वायरल वीडियो के उस हिस्से को सुना जा सकता है, जब बिग बॉस पत्रकारों को प्रतिभागियों से सवाल पूछने की इज़ाजत दे रहे हैं. वहीं वीडियो में 12 मिनट 54 सेकण्ड से 15 मिनट 05 सेकण्ड के बीच पहले पत्रकार (जिसका नाम नयनदीप है) और प्रतिभागी शालीन भनोट को सवाल जवाब करते देखा जा सकता है. इसके साथ ही 42 मिनट 05 सेकण्ड से 43 मिनट 05 सेकण्ड के बीच महिला पत्रकार और प्रतिभागी को सवाल-जवाब करते देखा जा सकता है. पत्रकार प्रतिभागी शो के घटनाक्रम और गतिविधियों के बारे में बातचीत कर रहे थे.  

हमने वायरल वीडियो और JioCinema की वेबसाइट पर प्रकाशित मूल शो के वीडियो के कुछ दृश्यों की तुलना की. 



वायरल वीडियो और मूल शो के वीडियो के यह दृश्य हूबहू एक दूसरे से मिलते हैं. इसके अलावा हमने मूल वीडियो को पूरा देखा, उसमें कहीं भी मध्य प्रदेश की राजनीति और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री के बारे में कोई बातचीत ही नहीं की गई है. पूरे शो में पत्रकार और प्रतिभागी शो के घटनाक्रम के बारे में ही बातचीत कर रहे थे.

स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में मूल वीडियो वाली आवाज़ को अलग करके, एक फ़र्ज़ी आवाज़ जोड़ी गई है.

इसी तरह टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के मूल वीडियोज़ एडिट कर मध्य प्रदेश चुनावों से जोड़ते हुए अलग-अलग दावों के साथ वायरल किये गए थे. हमने सोशल मीडिया पर वायरल इन एडिटेड वीडियोज़ का भी फ़ैक्ट चेक किया है. यहां पर पढ़ें.

'भारत माता' को लेकर भाषण देते राहुल गांधी का अधूरा वीडियो वायरल

Tags:

Related Stories