सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अंतरिक्ष यात्री की तरह कपड़े पहन कर गड्ढे वाली सड़क पर मूनवॉक करता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि यह कानपुर में फिल्माया गया है.
हालांकि, बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो बेंगलुरू में साल 2019 में कलाकार बादल ननजुंदस्वामी ने शूट किया था. दरअसल उन्होंने बेंगलुरु की ख़राब सड़कों पर नगर निगम का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह आर्ट वर्क किया था.
वायरल वीडियो क़रीब 1 मिनट 4 का है, जिसमें अंतरिक्ष यात्री की तरह कपड़े पहने एक शख्स गड्ढे वाली सड़क पर चलता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान वहां से एक ऑटो भी गुजरता हुआ दिखाई दे रहा है.
वीडियो को दैनिक भास्कर की पत्रकार रक्षा ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ साझा किया हुआ है, जिसमें लिखा हुआ “हमारा कानपुर के लोग सच में बड़े क्रिएटिव हैं। मुझे पहले लगा कि सच में यह चांद पर चलने का वीडियो है”.
वहीं फ़ेसबुक पर भी ऐसे दावे वाले कैप्शन के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया गया है.
वायरल वीडियो से जुड़े अन्य फ़ेसबुक पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए उसके कीफ़्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें एनडीटीवी, आउटलुक समेत कई अन्य न्यूज़ वेबसाइट पर इससे जुड़ी रिपोर्ट मिली. सभी रिपोर्ट में वायरल वीडियो के स्क्रीनग्रैब फ़ीचर इमेज के रूप में मौजूद थे.
3 सितंबर 2019 को एनडीटीवी की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु की सड़कों पर मौजूद गड्ढे पर नगर निगम का ध्यान आकर्षित करने के लिए कलाकार बादल ननजुंदस्वामी ने अंतरिक्ष यात्री वाला ड्रेस पहनकर मूनवॉक किया था. बादल ने यह वीडियो 2 सितंबर 2019 को अपने X अकाउंट पर शेयर किया था और उन्होंने इसमें बेंगलुरु महानगर पालिका के कमिश्नर को भी टैग किया था. रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि यह वीडियो उत्तरी बेंगलुरु के तुंगानगर में फिल्माया गया था.
वहीं आउटलुक की वेबसाइट पर भी 2 सितंबर 2019 को प्रकाशित रिपोर्ट में यही जानकारी दी गई थी. इस रिपोर्ट में भी यही बताया गया था कि बादल ननजुंदस्वामी ने सड़क पर मौजूद गड्ढे पर नगर निगम का ध्यान दिलाने के मकसद से यह वीडियो बनाकर अपने X अकाउंट पर शेयर किया था. इस रिपोर्ट में भी बादल ननजुंदस्वामी के द्वारा किया गया वह ट्वीट शामिल था.
इसके बाद हमने बादल ननजुंदस्वामी के X अकाउंट पर मौजूद वीडियो से वायरल वीडियो का मिलान किया तो हमने पाया कि दोनों में मौजूद दृश्य एक ही हैं. आप नीचे मौजूद तस्वीर से यह आसानी से समझ सकते हैं.
जांच में हमने बादल ननजुंदस्वामी से भी संपर्क किया. उन्होंने बूम को बताया कि “यह वीडियो मैंने चंद्रयान-2 मिशन के दौरान बेंगलुरु की सड़कों में मौजूद गड्ढे पर नगर निगम का ध्यान आकर्षित कराने के लिए 1 सितंबर 2019 की रात्रि को शूट किया था. यह वीडियो मैंने उत्तरी बेंगलुरु के तुंगानगर के पास हीरोहल्ली में फिल्माया था”.
क्या मेवाड़ विश्विद्यालय में चंद्रयान-3 का जश्न मना रहे विद्यार्थी को कश्मीरी छात्रों ने पीटा?