HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

शेख हसीना के आवास से इनरवियर लूटने की तस्वीर हिंदू लड़कियों से रेप के गलत दावे से वायरल

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागने के बाद पीएम आवास में मची अफरा-तफरी की है.

By - Rohit Kumar | 6 Aug 2024 6:29 PM IST

सोशल मीडिया पर हाथ में ब्रा और ब्लाउज पकड़े दो पुरुषों की तस्वीर वायरल है. यूजर्स सांप्रदायिक दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश में हिंदू लड़कियों का बलात्कार करने के बाद उनके अंतर्वस्त्र और ब्लाउज को उतार उन्हें घुमाया जा रहा है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा गलत है. महिलाओं के इनरवियर पकड़े पुरुषों की यह तस्वीर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री आवास की है. 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना के बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भाग गई थीं और प्रदर्शनकारियों ने उनके आधिकारिक आवास पर हमला बोल दिया था. इस दौरान प्रदर्शनकारी कीमती सामान से लेकर मछली, बकरी और खरगोश जैसे पालतू जानवर भी लूटकर ले गए.

एक एक्स यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हिंदू लड़कियों का बलात्कार करने के बाद उनके ब्रा और ब्लाउज को उतार कर घुमाया जा रहा है.'


(आर्काइव लिंक)

फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह तस्वीरें वायरल हैं. 

Full View


फैक्ट चेक 

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं, जिनमें इन तस्वीरों को दिखाया गया है. 

दरअसल बांग्लादेश में जून 2024 से आरक्षण व्यवस्था को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. इस हिंसक प्रदर्शन में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इस बीच 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़कर भाग गईं. उनके देश छोड़ने के बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास में हमला बोल दिया और जो भी सामान उनके हाथ लगा वह लूटकर ले जाने लगे.

रॉयटर्स और बीबीसी पर पीएम आवास में प्रदर्शनकारियों की इस तरह की कई तस्वीरों को देखा जा सकता है. 

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी पीएम आवास पर मची लूटपाट की तस्वीरें शेयर की थीं. टाइम्स ऑफ इंडिया ने इन वायरल तस्वीरों के साथ एक रिपोर्ट में बताया, "प्रदर्शनकारी ब्रा, ब्लाउज और कपड़ों से भरी बाल्टी भी लूट कर ले जाने लगे."



इंडिया टुडे की पत्रकार स्नेहा मोरदानी ने भी अपने एक्स अकांउट पर पीएम आवास से सामान लूटे जाने की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इसे पागलपन करार दिया है.


रिपब्लिक भारत ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, "प्रदर्शनकारियों ने हसीना के आवास को घेर लिया है और शेख मुजीब की मूर्ति भी तोड़ दी. कुछ लोग उनके बेड पर जाकर वीडियो बनाने लगे, तो वहीं बहुत से लोग उनके पूल में भी चले गए. एक लड़की ने पूर्व पीएम शेख हसीना के ब्रांडिड सामान चुराए तो कुछ लोगों ने उनके ब्लाउज को भी नहीं छोड़ा."


Tags:

Related Stories