HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

अयोध्या में बीजेपी की हार पर हिंदुओं की आलोचना करता शख्स मुस्लिम नहीं है

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम धीरेंद्र राघव है, जो पेशे से आर्टिस्ट है.

By - Shefali Srivastava | 5 Jun 2024 2:07 PM GMT

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो को लेकर दावा है कि अयोध्या में बीजेपी की हार के बाद एक मुस्लिम शख्स हिंदुओं की आलोचना कर रहा है. वीडियो में शख्स अयोध्या में राम मंदिर बनने पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट न करने पर हिंदुओं को काफिर बोल रहा है. वीडियो में एक टेक्स्ट लिखा है- अगली सरकार हमारी, मंदिर की जगह मस्जिद बनेगी.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम धीरेंद्र राघव है जो उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले हैं. धीरेंद्र पेशे से एक्टर हैं जो अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बीजेपी को समर्थन वाले वीडियो बनाकर शेयर करते हैं.

वीडियो में टोपी पहने शख्स कह रहा है, "हाथ में सरकार आते-आते रामभक्त हिंदुओं ने बचा लिया, नहीं तो राहुल हमें आरक्षण देता, अयोध्या में मंदिर की जगह मस्जिद बनती हमारी. मगर पांच साल और सही. बनेगी, मगर एक बात है हमारा नेता कोई हमारे लिए ऐसी मस्जिद अयोध्या में या कहीं और बनवा देता तो ताउम्र हम उसे वोट देते, 400 क्या 450- 500 सीटें दिलाते. तुम इतने काफिर हो, मोदी ने तुम्हारे लिए सबकुछ किया, तुमने वोट भी नहीं दिया." 

पोस्ट देखें

आर्काइव लिंक देखें

ऐसे ही पोस्ट का फेसबुक आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं.

फैक्ट चेक

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो को भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम धीरेंद्र राघव है जिसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट किया है.

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल लेंस की मदद से सर्च किया. इस दौरान हमें dhirendra_raghav_79 नाम का एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला, जहां यह वीडियो शेयर किया गया था. 4 जून 2024 यानी लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे वाले दिन पोस्ट किए गए इस वीडियो का कैप्शन है, 'मंदिर की जगह मस्जिद बनेगी...🛕✖️🕌✔️'

पोस्ट देखें

आर्काइव लिंक देखें

वीडियो के पोस्ट पर लोगों ने पुलिस को टैग करते हुए धीरेंद्र के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है. 


यह एक वेरिफाइड अकाउंट है, जिसके 47 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं और बायो में आर्टिस्ट लिखा हुआ है. अकाउंट की पड़ताल करने पर पता चलता है कि यूजर पार्टी विशेष का समर्थक है और उसने पहले भी कई वीडियो बनाए हैं. इन्हें यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है. 

बूम ने धीरेंद्र राघव की फेसबुक प्रोफाइल भी ढूंढ निकाली और पाया कि वहां भी यह वीडियो शेयर किया गया था. 




 प्रोफाइल के इंट्रो से पता चलता है कि वीडियो बनाने वाला शख्स उत्तर प्रदेश के आगरा का निवासी है.

इस प्रकार स्पष्ट है कि अयोध्या में बीजेपी की हार के बाद वायरल वीडियो के जरिए लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में अयोध्या यानी फैजाबाद संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने दो बार के सांसद रहे बीजेपी के लल्लू सिंह को 54,567 वोटों के अंतर से हराया है. 

Related Stories