HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

क्या अयोध्या में शुरू हुई हिंदू राष्ट्र की मांग? फ़ैक्ट चेक

बूम ने पाया कि वायरल हो रहा वीडियो पुराना है.

By -  Runjay Kumar |

22 March 2022 10:05 AM GMT

दक्षिणपंथी समूहों द्वारा आए दिन भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग उठती रहती है. कभी सोशल मीडिया तो कभी धरना प्रदर्शनों के द्वारा यह मांग की जाती है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी शेयर किया जा रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि अयोध्या में हिंदू राष्ट्र की मांग शुरू हो गई है.

शेयर किए जा रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि भगवा झंडा थामे लोगों का हुजूम चहलकदमी कर रहा है. वीडियो में कई तरह की नारेबाज़ी भी की जा रही है, हालांकि यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है. वीडियो में एक व्यक्ति यह कहता हुआ भी सुनाई दे रहा है कि यह जनसैलाब हिंदू राष्ट्र के लिए डॉ प्रवीण तोगड़िया के नेतृत्व में चल रही है.

क्या कश्मीर फ़ाइल्स देखते हुए रो पड़े योगी आदित्यनाथ? फ़ैक्ट चेक

इस वीडियो को ट्विटर और फ़ेसबुक दोनों जगहों पर काफ़ी शेयर किया गया है.

Fans of Subramaniyam Swamiji नाम के फ़ेसबुक पेज ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा 'प्रवीण भाई तोगड़िया के नेतृत्व में संत समाज के साथ अयोध्या से शुरू हुई हिंदूराष्ट्र की मांग'.


नेहा ठाकुर नाम के यूज़र ने लिखा 'साथियों यूपी चुनाव के दौरान ही मै बोली थी कि हिंदूराष्ट्र का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर ही निकलेगा और आज राम जन्म भूमि अयोध्या से रुझान आना शुरु हो गई ये है भगवा की शान'.

इस वीडियो को हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स के साथ भी जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले उस वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा और सुना. इसके बाद हमने वीडियो के की फ़्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें कई ट्विटर और फ़ेसबुक पोस्ट मिले. हालांकि सभी पोस्ट हाल के ही दिनों के थे.

इसके बाद हमने कीवर्ड के माध्यम से इस वीडियो को फ़ेसबुक पर ढूंढा तो हमें यही वीडियो मिला जिसे साल 2018 के अक्टूबर महीने में अपलोड किया गया था. इसके बाद हमने 2018 में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के अयोध्या दौरे से जुड़ी ख़बरों को खोजना शुरू किया तो हमें कई ऐसे वीडियो और टेक्स्ट रिपोर्ट मिले जो उसी साल के थे.

सौगंध राम की खाते हैं मंदिर भव्य बनाएंगे लाखों समर्थन श्रीमान प्रवीण तोगड़िया जी के साथ अयोध्या

Posted by Monty Singh Rajput on Wednesday, 24 October 2018

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 22 और 23 अक्टूबर 2018 को प्रवीण तोगड़िया ने बिना जिला प्रशासन की अनुमति के अयोध्या में रामकोट की परिक्रमा और सभा का आयोजन करने का ऐलान किया था. इस दौरान तोगड़िया समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प भी हुई थी.

इसलिए हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला कि अयोध्या में हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर आंदोलन शुरू हो गया है.

क्या अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात कर जीत की बधाई दी?

Related Stories