पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने के दावे से AI जनरेटेड वीडियो हुआ वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही घटना वास्तविक नहीं है. इस वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है.

सोशल मीडिया पर एक एआई जनरेटेड वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान की संसद में सत्र के दौरान अचानक एक गधा घुस गया. यूजर इस वीडियो को वास्तविक मानकर बड़े पैमाने पर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो में दिख रही घटना वास्तविक नहीं है. कई एआई डिटेक्शन टूल्स ने पुष्टि की कि इस वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
वायरल वीडियो को फेसबुक पर मजाकिया लहजे में शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा,'पाकिस्तान की संसद में सत्र के दौरान अचानक एक गधा घुस गया.' (आर्काइव लिंक)
एबीपी न्यूज, नवभारत लाइव, एशियानेट और जनसत्ता जैसे हिंदी न्यूज आउटलेट ने भी इस एआई जनित वीडियो के हवाले से खबरें प्रकशित कीं और इसे सुरक्षा चूक बताते हुए दावा किया कि पाकिस्तानी संसद में लाइव सत्र के दौरान एक गधा सीनेट के अंदर घुस गया.
पड़ताल में क्या मिला:
वायरल वीडियो AI जनरेटेड है
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने इससे जुड़ी खबरों की तलाश की पर हमें इस घटना की पुष्टि करने वाली कोई भरोसेमंद रिपोर्ट नहीं मिली.
हमें गधे के दौड़ने-भागने वाले फ्रेम में कुछ गड़बड़ियां नजर आईं, जो अमूमन एआई जनित वीडियो में पाई जाती हैं. इससे संकेत लेकर हमने इसकी पुष्टि के लिए वीडियो को Deepfake-O-Meter और Hivemoderation जैसे एआई डिटेक्शन टूल पर चेक किया.
Hivemoderation ने 98.3 प्रतिशत स्कोर के साथ इसमें एआई जनित या डीपफेक कंटेंट मौजूद होने की संभावना जताई.
टूल Deepfake-O-Meter ने भी क्लिप को एआई की पहचानने वाले कई पैरामीटर्स पर परखा, इसके अधिकांश मॉडलों ने संकेत दिया कि वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है.


