बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष के सुइसाइड मामले के बाद तमाम मीडिया आउटलेट और सोशल मीडिया यूजर उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया के दावे से गलत तस्वीर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल तस्वीर में दिख रही महिला कोई और निकिता सिंघानिया है और बेंगलुरु केस से संबंधित नहीं है. हमें सुभाष की पत्नी की तस्वीरें मिलीं जिसके आधार पर हम यह स्पष्ट कर सके कि वायरल तस्वीर में दूसरी महिला मौजूद है.
बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी का मामला गर्माया हुआ है. 34 साल के इंजीनियर ने 24 पेज का लेटर जारी कर अपनी पत्नी, सास और अन्य रिश्तेदार समेत लोकल कोर्ट की जज को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस केस को लेकर आक्रोश नजर आ रहा है और सुभाष की पत्नी के दावे से गलत तस्वीर शेयर की जा रही है.
मीडिया आउटलेट Republic World, FPJ, ABP और News18 ने भी निकिता सिंघानिया की गलत तस्वीर के साथ रिपोर्ट प्रकाशित कीं.
लाइव हिंदुस्तान ने फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए थंबनेल में निकिता सिंघानिया की गलत तस्वीर का इस्तेमाल किया.
एक्स पर एक यूजर ने वायरल तस्वीर को अतुल सुभाष की पत्नी के दावे से शेयर किया.
फैक्ट चेक
बेंगलुरु में इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया के दावे से गलत तस्वीर वायरल है. वायरल तस्वीर में दिख रही महिला कोई और निकिता सिंघानिया हैं जो इस केस से संबंधित नहीं हैं.
सोशल मीडिया पर सर्च के दौरान बूम को कुछ यूजर द्वारा शेयर की गई अतुल सुभाष की पत्नी की दूसरी तस्वीरें मिलीं. हमने इन तस्वीरों की वायरल फोटो से तुलना की तो पाया कि दोनों के चेहरे काफी अलग हैं.
वहीं एक यूजर ने निकिता सिंघानिया के नाम पर वायरल हो रही तस्वीर को गलत बताया और साथ ही इसे शेयर न करने की अपील की.
इसके बाद बूम ने निकिता सिंघानिया नाम के प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट को एक्सेस किया जिसकी प्रोफाइल इमेज वायरल तस्वीर से मैच हो रही थी. प्रोफाइल के बायो में रायपुर का जिक्र था.
इसके बाद हमने मीडिया रिपोर्ट्स की पड़ताल की जिसमें अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया को उत्तर प्रदेश के जौनपुर को संबंधित बताया गया.
अधिक पुष्टि के लिए बूम ने अतुल सुभाष के भाई से संपर्क किया और उनके साथ वायरल हो रही तस्वीरों को साझा किया. उन्होंने इनमें से एक महिला की पहचान सुभाष की पत्नी के रूप में की. इससे स्पष्ट है कि निकिता सिंघानिया नाम की ही अन्य महिला की तस्वीर शेयर की जा रही है.