HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

मेघालय में स्टूडेंट के यौन उत्पीड़न का फुटेज गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल

बूम ने पाया कि मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम हिमन गोगोई है. शिलॉन्ग पुलिस ने भी वायरल सांप्रदायिक दावे का खंडन किया है.

By -  Jagriti Trisha |

10 Jun 2025 11:35 AM IST

डिस्क्लेमर: स्टोरी में बाल यौन शोषण का जिक्र है

सोशल मीडिया पर छात्रा के साथ यौन शोषण की घटना का सीसीटीवी फुटेज गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल है. दावा है कि मामले में आरोपी मुस्लिम है, जिसे असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि मेघालय के शिलॉन्ग में हुई इस घटना के आरोपी का नाम हिमन गोगोई है. सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने के बाद मेघालय पुलिस ने हिमन को असम से गिरफ्तार किया है. बूम से हुई बातचीत में स्थानीय पत्रकार और मेघालय पुलिस ने भी सांप्रदायिक दावे का खंडन किया है.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

एक्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दक्षिणपंथी यूजर यौन उत्पीड़न के सीसीटीवी फुटेज को शेयर करते हुए सांप्रदायिक दावा कर रहे हैं और आरोपी की पहचान मुस्लिम बता रहे हैं. आर्काइव लिंक.

पड़ताल में क्या मिला:

मीडिया रिपोर्ट, स्थानीय पत्रकार और मेघालय पुलिस से बातचीत में बूम ने पाया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा सांप्रदायिक दावा गलत है.

आरोपी का नाम हिमन गोगोई है

29 मई की द मेघालय एक्सप्रेस और टाइम्स ऑफ इंडिया समेत कई रिपोर्ट में बताया गया कि 23 मई को यह घटना शिलॉन्ग के उमसोहसन में हुई. सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने के बाद एएसपी इवान बी डिएंगदोह की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया गया.

पुलिस ने इसपर एक्शन लेते हुए असम के जोरहाट से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान जोरहाट निवासी हिमन गोगोई (24) के रूप में हुई. एसपी विवेक साइम के बयान के अनुसार, वह इस तरह के एक अन्य मामले में भी आरोपी था. हिमन शिलॉन्ग के एक रेस्टोरेंट में काम करता था.

घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है 

मेघालय पुलिस और मेघालय सीएमओ के फेसबुक पेज पर मौजूद घटना से संबंधित प्रेस रिलीज के अनुसार, घटना 23 मई की सुबह लगभग 6:35 की है. शिलॉन्ग के लुमडिएनगजरी पुलिस स्टेशन में पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया. मामले में गठित एक स्पेशल टीम ने तीन दिन के अंदर असम के जोरहाट निवासी हिमन गोगोई (24) नाम के आरोपी की पहचान कर ली.

लाविनिया कोंगवांग के नेतृत्व में टीम द्वारा 28 मई 2025 को जोरहाट की लाहदोईगढ़ चौकी के साथ एक संयुक्त छापेमारी के दौरान हिमन गोगोई को टेको थाना क्षेत्र के बामकुराचुआ गांव से गिरफ्तार कर लिया. 

मेघालय पुलिस ने दावे का खंडन किया

मामले से संबंधित रिपोर्टिंग करने वाली ईस्ट मोजो न्यूज आउटलेट की रिपोर्टर प्रिंसेज गिरि राशिर से बूम को बताया कि इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. आरोपी का नाम हिमन गोगोई है.

ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक साइम ने भी बूम से बातचीत के दौरान बताया कि वायरल दावा गलत है. घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. मामले का आरोपी मुस्लिम नहीं है. 

निष्कर्ष:

हमने पड़ताल के दौरान पाया कि शिलॉन्ग में स्कूली छात्रा के साथ हुई यौन शोषण की घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. इस केस में असम से आरोपी हिमन गोगोई को गिरफ्तार किया गया है.



Tags:

Related Stories