HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

अशोक गहलोत के क्लिप्ड वीडियो को अमृतपाल सिंह का समर्थन करने के दावे से शेयर किया गया

बूम ने पाया कि पूर्ण वीडियो में अशोक गहलोत खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह का समर्थन नहीं, बल्कि उसकी मांग के पीछे आरएसएस की नीतियों को ज़िम्मेदार ठहराते हुए नज़र आते हैं.

By - Mohammad Salman | 6 April 2023 4:21 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि वह खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की खालिस्तान की मांग का समर्थन कर रहे हैं.

हालांकि, बूम की जांच में सामने आया कि अशोक गहलोत खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह का समर्थन नहीं, बल्कि उसकी मांग के पीछे आरएसएस की हिन्दू राष्ट्र की मांग को ज़िम्मेदार ठहराते हुए नज़र आते हैं.

10 सेकंड की वायरल क्लिप में अशोक गहलोत को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “अमृतपाल सिंह बोल रहा है कि अगर ये हिन्दू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं तो मैं क्यों नहीं बात करूं खालिस्तान की. यह कितनी सटीक बात उसने कही.”

ट्विटर यूज़र ने मोहित बाबू ने अपने वेरीफ़ाइड हैंडल से वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “अमृतपाल की बात सटीक लग रही है गहलोत को.”

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी यही क्लिप ट्वीट की.

एक अन्य ट्विटर यूज़र ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, “कांग्रेस राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत अमृतपाल सिंह का समर्थन करते हैं.”

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

न्यूज़ आउटलेट 'न्यूज़ तक' ने वीडियो के लंबे वर्ज़न को भ्रामक कैप्शन के साथ ट्वीट किया.

इसी दावे के साथ वीडियो फ़ेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है.

एक यूज़र ने वीडियो क्लिप के साथ कैप्शन दिया, “खालिस्तान के सपने देखने वाले अमृतपाल का समर्थन करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत..कांग्रेस का हाथ आतंकियों के साथ. हिन्दूओं से नफ़रत करने वाली पार्टी.. कांग्रेस, कांग्रेस, कांग्रेस.”


पोस्ट यहां देखें.

दो लोगों की बेरहमी से पिटाई का पुराना वीडियो फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावे से वायरल

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो क्लिप को देखा और पाया कि वीडियो का फॉर्मेट दैनिक भास्कर का है.

इससे हिंट लेकर हम दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर पहुंचे, जहां 6 दिन पहले प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट में वीडियो का लंबा वर्ज़न मौजूद था.


1 मिनट 7 सेकंड के इस वीडियो में अशोक गहलोत कहते हैं, “मैं तो ख़ुद उस दिन बहुत दुखी हुआ, जब मैंने ...उसका नाम क्या है? अमृतपाल! अमृतपाल सिंह बोल रहा है कि अगर ये हिन्दू राष्ट्र की बात करते हैं तो मैं क्यों नहीं बात करूँ खालिस्तान की. यह कितनी सटीक बात उसने कही है. यह कितनी ख़तरनाक बात है देश के लिए. आज तक हिस्ट्री में पहली बार कोई बोला है, हिन्दू राष्ट्र की बात कर रहे हैं मैं क्यों नहीं करूं. कल दक्षिण राज्य बोलने लग जाएंगे. दक्षिण राज्य में 40-50 साल पहले ऐसी आवाज़ उठी थी, नई पीढ़ी को मालूम नहीं है.”

हमें जांच के दौरान ईटीवी भारत राजस्थान के फ़ेसबुक पेज पर 31 मार्च को पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला. यह वीडियो दूसरे एंगल से शूट किया गया था.

Full View


हमने पाया कि राजस्थान के भरतपुर में अशोक गहलोत पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस बीच किसी पत्रकार ने उनसे अमृतपाल सिंह और खालिस्तान के बारे में सवाल पूछा था, जिसके जवाब में गहलोत ने उपरोक्त बातों को दोहराते हुए हिंदू राष्ट्र की मांग को उतनी ही विभाजनकारी बताया था जितनी कि खालिस्तान की मांग है.

हमें अपनी जांच के दौरान भरतपुर में अशोक गहलोत के संबोधन का एक और वीडियो मिला, जिसमें उन्होंने अमृतपाल सिंह की खालिस्तान की मांग के पीछे आरएसएस की नीतियों को ज़िम्मेदार ठहराया था.

Full View

उन्होंने कहा कि एक नया आदमी आ गया है अमृतपाल सिंह. वह कह रहा है कि अगर मोहन भागवत और नरेंद्र मोदी हिन्दू राष्ट्र की बात करते हैं तो मैं खालिस्तान की बात क्यों नहीं करूं. उसकी हिम्मत क्यों हुई है? आप हिन्दू राष्ट्र की बात कैसे कर रहे हो. आज धर्म ने नाम पर लोगों को ख़ुश करना आसान काम हो गया है. आग लगाना आसान काम होता है लेकिन बुझाने में वक़्त लगता है. तोड़ना आसान है लेकिन जोड़ना बड़ा मुश्किल काम होता है."

उन्होंने आगे कहा, "इस प्रकार के हालातों में अमृतपाल सिंह सिंह की हिम्मत हो रही है. इंदिरा गांधी की हत्या इसी वजह से हुई थी, उन्होंने खालिस्तान नहीं बनने दिया. यह अखंड देश है."

श्रीनगर में रामनवमी पर निकली शोभायात्रा का वीडियो पाकिस्तान का बताकर वायरल

Tags:

Related Stories