HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

भगवान राम की तस्वीर लिए AIMIM नेता ओवैसी की वायरल तस्वीर एडिटेड है

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि मूल तस्वीर 2018 की है और ओवैसी डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पकड़े हुए थे.

By - Shefali Srivastava | 20 May 2024 3:50 PM IST

देश में जारी लोकसभा चुनाव 2024 के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को लेकर एक पोस्ट वायरल है. इसमें उनके हाथ में भगवान राम की तस्वीर देखी जा सकती है. बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि ओवैसी की तस्वीर की जानबूझकर एडिट किया गया है. मूल तस्वीर में वह डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पकड़े हुए थे.

एक एक्स यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'जब लगता है कि फट जाएगी तो अच्छे अच्छे लाईन पर आ जाते हैं !!'

आर्काइव लिंक देखें

फैक्ट चेक

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीर एडिट की गई है. साल 2018 की मूल तस्वीर में वह डॉ.भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पकड़े थे.

बूम ने वायरल पोस्ट पर ध्यान दिया तो पाया भगवान राम की तस्वीर की बायीं तरफ का हिस्सा थोड़ा ब्लर है और फोटो का फ्रेम भी स्पष्ट नहीं है. इससे हमें तस्वीर के साथ छेड़छाड़ होने का संदेह हुआ.


इसके बाद बूम को वायरल तस्वीर का गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर असदुद्दीन ओवैसी का एक फेसबुक पोस्ट मिला. 7 अप्रैल 2018 को अपलोड की गई तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया, 'मोची कॉलोनी के दलितों ने एआईएमआईएम अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी से दारुस्सलम स्थित पार्टी मुख्यालय में मुलाकात की और उन्हें उनके इलाके (रमनासपुरा डिविजन बहादुरपुरा निर्वाचन क्षेत्र) में विकास कार्यों के लिए धन्यवाद किया.'

ओरिजिनल कैप्शन: Dalits from Mochi Colony met #AIMIM President Barrister Asaduddin Owaisi at AIMIM party headquarters #Darussalam & thanked him for taking development activities in their area (Ramnaspura div Bahadurpura Constituency). 

Full View

आर्काइव लिंक देखें

बता दें कि एआईएमआईएम का हेडक्वॉर्टर हैदराबाद के दारुस्सलम में स्थित है. इस पोस्ट की तस्वीर से स्पष्ट है कि ओवैसी, डॉ. आंबेडकर की तस्वीर पकड़े हैं. साथ ही ओवैसी की इसी तस्वीर को एडिट कर वायरल किया गया है.

Tags:

Related Stories