सोशल मीडिया पर डायबिटीज की दवा के विज्ञापन वाला एक वीडियो वायरल है. वीडियो में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बॉलीवुड अभिनेत्री शर्मिला टेगौर और न्यूज एंकर सुधीर चौधरी को डायबिटीज की दवा का विज्ञापन करते हुए दिखाया गया है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो फर्जी है. इसमें एआई जेनरेटेड वॉइस क्लोनिंग का इस्तेमाल किया गया है.
एक फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सेलुलर स्तर पर मधुमेह को नष्ट करने वाली लंबे समय से प्रतीक्षित दवा भारत में आ गई है. सभी के लिए पर्याप्त दवा नहीं है, कृपया जल्दी करें और ऑर्डर करें.'
फैक्ट चेक
बूम ने इससे पहले भी कई शख्सियतों के फेक वीडियो का फैक्ट चेक किया है, जिनमें उन्हें डायबिटीज की दवा का विज्ञापन करते हुए दिखाया गया था. इनमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और टीवी न्यूज एंकर्स जैसे- रजत शर्मा, रवीश कुमार, अंजना ओम कश्यप और अर्णव गोस्वामी के वीडियो शामिल हैं.
बूम ने इस वायरल वीडियो के फैक्ट चेक के लिए भी पड़ताल की. वीडियो में अरविंद केजरीवाल, शर्मिला टैगौर और सुधीर चौधरी के तीन अलग एडिटेड वीडियो मर्ज किए गए थे.
हमें वीडियो में दिखाए गए तीनों शख्सियतों की आवाज काफी संदिग्ध लगी. उनकी आवाज और उनके लिप्स मूवमेंट काफी मिसमैच हो रहा था. इससे हमें वीडियो के एडिट होने का संदेह हुआ और हमने तीनों वीडियो को अलग-अलग सर्च किया.
पहला - अरविंद केजरीवाल का वीडियो
वायरल वीडियो का पहला हिस्सा, अरविंद केजरीवाल के टीवी न्यूज चैनल टीवी9 भारतवर्ष को दिए एक इंटरव्यू का है. हमें 'आप' पार्टी के यूट्यूब चैनल पर 27 फरवरी 2024 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. वीडियो में 3 मिनट 13 सेकंड से यह हिस्सा देखा जा सकता है.
दूसरा - शर्मिला टैगौर का वीडियो
इसके बाद शर्मिला टैगौर का वाला हिस्सा DisneyPlus Hotstar पर 3 मार्च 2023 को शेयर किए गए एक शो के वीडियो से लिया है. वीडियो में उन्हें वायरल वीडियो वाली ड्रेस और सेम बैकग्राउंड के साथ देखा जा सकता है.
तीसरा - सुधीर चौधरी का वीडियो
इसके बाद सुधीर चौधरी वाला वीडियो का तीसरा हिस्सा आज तक पर 29 मार्च 2024 के उनके शो ब्लैक एंड व्हाइट से लिया गया है. वीडियो में 40 मिनट 31 सेकंड से इस हिस्से को देखा जा सकता है.
इसके अलावा हमें वीडियो की आवाज एआई टूल से बनाई प्रतीत हो रही थी. हमने एआई वॉइस डिटेक्टर टूल Loccus.ai पर वीडियो की आवाज को चेक किया. इसके मुताबिक 99 प्रतिशत यह आवाज एआई जेनरेटेड है.