HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पीएम मोदी और अमित शाह को लेकर पाकिस्तान पर बोलते अरविन्द केजरीवाल का यह वीडियो एडिटेड है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि असल वीडियो में अरविन्द केजरीवाल पीएम मोदी और अमित शाह द्वारा अपने देश (भारत) को बर्बाद करने के बारे में बोल रहे थे. इसमें 'पाकिस्तान' शब्द अलग से जोड़ा गया है.

By - Sachin Baghel | 11 Jan 2024 4:26 PM IST

सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अरविन्द केजरीवाल, पीएम मोदी व अमित शाह को लेकर पाकिस्तान पर कुछ बोलते नज़र आ रहे हैं. अरविन्द केजरीवाल कहते हैं कि "मैं जितना सोचता हूँ उतना मेरा शरीर कांप उठता है. अगर ये दोनों दोबारा 2019 में आ गये. अगर अमित शाह और मोदी दोबारा 2019 में आ गए. दोस्तों ये पाकिस्तान नहीं बचेगा. ये पकिस्तांन को बर्बाद कर देंगे."

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. जनवरी 2019 में कोलकाता में रैली को संबोधित करने के दौरान अरविन्द केजरीवाल पाकिस्तान को लेकर नहीं बल्कि अपने देश भारत को लेकर बोल रहे थे. 

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "आज एक बहुत पुराना वीडियो मिला है केजरीवाल का, आप लोग भी देखिये कितना प्रेम है इसको पाकिस्तान से."



 

फ़ेसबुक पर अनेक यूज़र्स ने इस वीडियो को पाकिस्तान से जोड़ते हुए शेयर किया है. यहां देखें.



 एक्स ( पूर्व में ट्विटर ) पर भी अनेक यूज़र्स ने वीडियो को पाकिस्तान से जोड़कर ही शेयर किया है. 



फ़ैक्ट चेक

वायरल वीडियो को सुनने पर स्पष्ट होता है कि अरविन्द केजरीवाल 2019 के लोकसभा चुनाव के सन्दर्भ में यह बात कह रहे हैं. 

इससे मदद लेते हुए हमने वायरल वीडियो से कीफ्रेम निकालकर सम्बंधित कीवर्ड्स के साथ गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. ईटीवी तेलंगाना के यूट्यूब चैनल पर 19 जनवरी 2019 को अपलोड किया हुआ वायरल वीडियो का लम्बा वर्जन मिला. वीडियो का शीर्षक है"कोलकाता में टीएमसी की रैली! अरविन्द केजरीवाल ने कहा- पीएम मोदी और अमित शाह ने देश को बर्बाद कर दिया." 

Full View


वीडियो को पूरा सुनने पर हम वायरल हिस्सा 5 मिनट 40 सेकंड से सुन सकते हैं. जिसमें अरविन्द केजरीवाल कहते है कि "मैं जितना सोचता हूँ उतना मेरा शरीर कांप उठता है. अगर ये दोनों दोबारा 2019 में आ गये. अगर अमित शाह और मोदी दोबारा 2019 में आ गए. दोस्तों ये देश नहीं बचेगा. ये इस देश को बर्बाद कर देंगे." बात को पूरा करते हुए केजरीवाल आगे कहते हैं, "ये इस देश के टुकड़े टुकड़े कर देंगे." इसमें कहीं भी उन्होंने पाकिस्तान का जिक्र नहीं किया.

इस बयान का सन्दर्भ समझने के लिए हमने वीडियो को थोड़ा पीछे से देखना शुरू किया. केजरीवाल पीएम मोदी की सरकार की अलोचाना करते हुए उनके शासन में बढती भिवाजनकारी प्रवृति पर बोल रहे थे. 4 मिनट 50 सेकंड पर केजरीवाल कहते है कि "पिछले 70 सालों में पाकिस्तान का सपना था कि किसी भी तरह इस देश के टुकड़े करो. इस देश को बांटों. पिछले 70 साल में जो काम पाकिस्तान नहीं कर पाया,  5 साल में वो काम मोदी और अमित शाह ने कर के दिखा दिया दोस्तों. 5 साल के मोदी और अमित शाह ने इस देश के अंदर जहर भर दिया है. (उन्होंने) हिंदू को मुसलमान से लड़ा दिया, मुसलमान को क्रिस्चिन (ईसाई) से लड़ा दिया,इसको उससे लड़ा दिया, उसको इससे लड़ा दिया. जो काम 70 साल में पाकिस्तान नहीं कर पाया, 5 साल में वो काम मोदी और अमित शाह ने कर के दिखा दिया."

आगे और पड़ताल करने पर इंडिया टुडे के यूट्यूब चैनल पर 19 जुलाई 2019 को अपलोडेड समान वीडियो मिला. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दी गयी जानकारी के अनुसार "आज कोलकाता में ममता बनर्जी की विपक्ष की मेगा बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मोदी-शाह की जोड़ी ने देश को बर्बाद कर दिया है." इस वीडियो में भी वायरल हिस्सा 5 मिनट 30 सेकंड से देखा जा सकता है. जिसमें भी वह पाकिस्तान को लेकर नहीं बल्कि अपने देश भारत को लेकर बोल रहे थे.

Full View


इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो एडिटेड है. जिसमें 'अपने देश' के स्थान पर 'पाकिस्तान' शब्द अलग से जोड़ा गया है. 

मालदीव में पीएम मोदी के विरोध में प्रदर्शन का पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल

Tags:

Related Stories