HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी से हाथ न मिलाने के दावे वाला वीडियो क्रॉप्ड है

बूम ने जांच में पाया कि हेमंत सोरेन के शपथग्रहण समारोह में अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी से हाथ मिलाते हैं. वायरल वीडियो में शुरुआती हिस्सा क्रॉप कर दिया गया है.

By -  Rohit Kumar |

29 Nov 2024 6:07 PM IST

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथग्रहण कार्यक्रम के दौरान एक अधूरा वीडियो वायरल है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि शपथग्रहण के दौरान अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी से हाथ नहीं मिलाया.

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो क्लिप क्रॉप्ड है. हेमंत सोरेन के शपथग्रहण समारोह वाले इस मूल वीडियो में अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी को हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है.

एक्स पर एक यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'केजरीवाल जी ने राहुल गांधी से हाथ नहीं मिलाया. मतलब साफ दिल्ली चुनाव में कांग्रेस को भाव देने के मूड में नहीं AAP.'


(आर्काइव लिंक)

न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी यही वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पार्टी सांसद राघव चड्ढा और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ समारोह में पहुंचे.' (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक 

वायरल वीडियो क्रॉप्ड है

बूम ने दावे की पड़ताल की. वायरल वीडियो में एएनआई के लोगो के पीछे JharGov TV का लोगो लगा हुआ है. एएनआई ने भी इस वीडियो के लिए JharGov TV को क्रेडिट दिया है.

हमें झारखंड सरकार के आधिकारिक यूट्यूब चैनल JharGov TV पर 28 नवंबर 2024 का शपथ ग्रहण समारोह यह लाइव वीडियो मिला. 

Full View


हमने इस पूरे वीडियो को देखा तो पाया कि अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी से हाथ मिला रहे हैं. राहुल गांधी से हाथ मिलाने के बाद अरविंद केजरीवाल राहुल गांंधी के दाहिनी ओर बैठे कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से हाथ मिलाते हैं और फिर आगे बढ़ते हैं और इसके बाद राहुल गांंधी के बायीं ओर बैठे मल्लिकार्जुन खड़गे से हाथ मिलाते हैं. 



दरअसल वायरल वीडियो में शुरू का हिस्सा क्रॉप कर दिया गया है जब अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी से हाथ मिलाते हैं. मूल वीडियो में 2:56:04 से 2:56:14 टाइमफ्रेम के बीच इस पूरे घटनाक्रम को देखा जा सकता है. 

गौरतलब है कि झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर 2024 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड में हेमंत सोरेन की जेएमएम को 34 सीटें मिलीं जबकि उसकी सहयोगी दल कांग्रेस को 16 और राष्ट्रीय जनता दल को 4 सीटें मिलीं.

Tags:

Related Stories