HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पीएम मोदी को UAE सर्वोच्च सम्मान मिलने का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि अरब किंग ने पीएम मोदी को 170 तोला सोने का हार भेंट किया.

By - Mohammad Salman | 3 July 2022 4:42 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया संयुक्त अरब अमीरात (UAE) दौरे के बाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर ग़लत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में UAE क्राउन प्रिंस पीएम मोदी को माला पहनाते नज़र आ रहे हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अरब किंग ने पीएम मोदी को 170 तोला सोने का हार भेंट किया.

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. यह वीडियो पुराना है जब उन्हें साल 2019 में UAE के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ़ ज़ायेद' से सम्मानित किया गया था.

ज़ी न्यूज़ का ग़लत दावा, राहुल गांधी ने नहीं कहा उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को 'बच्चा'

जर्मनी में संपन्न हुए जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी 28 जून को संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबुधाबी पहुंचे थे. वायरल वीडियो इसी पृष्ठभूमि में वायरल है.

एक फ़ेसबुक पेज ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में दावा किया कि "लिब्रांडू ब्रिगेड में बरनोल की भारी कमी. अरब के राजा ने मोदी जी को 170 तोले सोने का हार भेंट किया."


वीडियो यहां देखें.

इसके अलावा यह वीडियो इसी दावे के साथ अंग्रेज़ी कैप्शन के साथ भी शेयर किया गया है जिसमें माला का वजन 1.6 किलो बताया गया है.


वीडियो यहां देखें.

अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.

इसके अलावा हमें यह वीडियो हमारे टिपलाइन नंबर पर सत्यापित करने के लिए प्राप्त हुआ.


क्या उद्धव सरकार गिरने पर झूमकर नाचे अर्नब गोस्वामी? फ़ैक्ट चेक

 फ़ैक्ट चेक

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो क़रीब 3 साल पुराना है जब पीएम मोदी को अगस्त 2019 में UAE के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ़ ज़ायेद' से सम्मानित किया गया था.

न्यूज़ एजेंसी ANI के यूट्यूब चैनल पर 24 अगस्त 2019 को अपलोड किये गए इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तत्कालीन क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नहयान से 'ऑर्डर ऑफ़ ज़ायेद' सम्मान हासिल करते हुए देखा जा सकता है.


24 अगस्त 2019 को प्रकाशित लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी को भारत एवं संयुक्त अरब अमीरात के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका के निभाने लिए यह सम्मान दिया गया.


अबुधाबी के प्रेसिडेंशियल पैलेस में हुए सम्मान समारोह के इसी वीडियो को भारतीय जनता पार्टी के अधिकारिक यूट्यूब चैनल से भी अपलोड किया गया था.

वीडियो में 5 मिनट 10 सेकंड की समयावधि पर हूबहू दृश्य देखा जा सकता है, जैसा कि वायरल वीडियो में है.

Full View

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अगस्त 2019 के एक ट्वीट में सम्मान समारोह की तस्वीरें शेयर करते हुए संयुक्त अरब अमीरात सरकार का शुक्र अदा किया था.

 आलिया भट्ट और सुशांत सिंह राजपूत से जोड़कर वायरल ज़ी न्यूज़ का ग्राफ़िक एडिटेड है

Tags:

Related Stories