HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

गोद में नवजात बच्चे के साथ विराट-अनुष्का की वायरल तस्वीरें मॉर्फ्ड हैं

सोशल मीडिया पर विराट-अनुष्का की नवजात शिशु के साथ कई तस्वीरें वायरल हैं. बूम ने अपनी जांच में पाया कि असली तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें शेयर किया जा रहा है.

By - Jagriti Trisha | 3 March 2024 5:14 PM IST

सोशल मीडिया पर विराट कोहली-अनुष्का शर्मा के बेटे के दावे से कुछ तस्वीरों का एक कोलाज वायरल है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीरें एडिटेड हैं, इनमें से एक तस्वीर असल में दिवाली पूजा की है.

आपको बताते चलें कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा 15 फरवरी को दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं.  20 फरवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने अपने बेटे 'अकाय' के जन्म की जानकारी दी. इसके बाद से ही इंटरनेट पर उनके बेटे अकाय के दावे से कई तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. 

वायरल कोलाज में तीन अलग-अलग तस्वीरें देखी जा सकती हैं. फेसबुक पर इसे शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, 'विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के माता-पिता बनने के बाद से ही लोगों को उनके लाडले की एक झलक देखने का इंतजार है. आपको बता दे की विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को दूसरी बार माता-पिता बनने का सुख प्राप्त किया था....'



इसके अतिरिक्त फेसबुक पर अन्य यूजर्स ने भी तस्वीर को इसी दावे से शेयर किया है. यहां, यहां देखें. 

हमें एक्स पर भी इस दावे से तस्वीरें मिली हैं, यहां देखा जा सकता है.


फैक्ट चेक 

वायरल तस्वीरों की सच्चाई जानने के लिए हमने अनुष्का शर्मा और उनके बेटे से संबंधित खबरों को सर्च किया. हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि उन्होंने अपने बेटे की तस्वीरें साझा की हैं. बूम को उनके सोशल मीडिया पर भी उनके बेटे की कोई तस्वीर नहीं मिली.

आगे हमने तस्वीरों को एक-एक करके रिवर्स इमेज सर्च किया.

तस्वीर: एक



पहली तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने के दौरान हमें 2019 के नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल तस्वीर मौजूद थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि तस्वीर में कपल दिवाली की पूजा कर रहे हैं. रिपोर्ट की मूल तस्वीर में हम देख सकते हैं कि उनके हाथ में कोई बच्चा नहीं है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में भी यह तस्वीर देखी जा सकती है..



तस्वीर: दो


दूसरी तस्वीर को एन्डेक्स सर्च करने पर हमें pinterest.com की वेबसाइट पर इसकी मूल तस्वीर मिली, जिसमें साफ है कि अस्पताल में नवजात बच्चे को लिए महिला अनुष्का शर्मा नहीं है.


तस्वीर: तीन 



तीसरी तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें Today's Parent नाम की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली, इस रिपोर्ट में तीसरी वायरल तस्वीर देखी जा सकती है. रिपोर्ट 12 नवंबर 2015 को प्रकाशित थी, जिससे साफ है कि ये तस्वीर हाल की नहीं है और न ही तस्वीर में अनुष्का शर्मा हैं.

इस पड़ताल से यह स्पष्ट है कि अनुष्का शर्मा के बेटे के दावे से शेयर की जा रही तस्वीरें एडिटेड है, कपल ने अबतक अपने बेटे की कोई तस्वीर साझा नहीं की है.

इससे पहले 2021 में भी जब अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी को जन्म दिया था, तब भी इस तरह की एडिटेड तस्वीरें वायरल थीं. बूम ने इसका भी फैक्ट चेक किया था, रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है. 

Tags:

Related Stories