मुंबई नगर निगम चुनाव में वोट करते संतों के दावे से एक वीडियो वायरल है. वीडियो को सांप्रदायिक भाषा में लिखे कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है. वीडियो में पोलिंग बूथ पर वोट करते और लाइन में लगे संतों को देखा जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो मई 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है. वीडियो में मौजूद साक्ष्यों के आधार पर इसके गुजरात से होने की संभावना है.
हाल ही में संपन्न मुंबई नगर निगम चुनाव में भाजपा ने सर्वाधिक 89 सीटें जीतीं हैं, शिवसेना (UBT) ने 65, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 29 और कांग्रेस ने 24 सीटों पर जीत दर्ज की है.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "जालीदार टोपी व बुर्के की भीड़ तो बहुत देखी आप लोगों ने चुनाव मैं वोट डालते हुए...मोदी राज मैं ये अद्धभुत चेतना से लबरेज सनातन हिन्दू संस्कृति के रक्षक भगवाधारियों की भीड़ का विहंगम दृश्य भी देख लों देशवाशियों, मुंबई मतदान समय का इससे सुंदर दृश्य देखा हो तो बताइये." आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
मई 2024 से इंटरनेट पर है वीडियो
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक्स पर 8 मई 2024 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. कैप्शन में वीडियो को गुजरात में लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग से जुड़ा बताया गया है और संतों को स्वामी नारायण संप्रदाय से जुड़ा बताया गया है. सोशल मीडिया पर
वीडियो के गुजरात से होने की संभावना
संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें एक दूसरे फ्रेम से शूट किया गया वीडियो मिला. एक्स यूजर ने इसे 7 मई 2024 को शेयर किया था, वीडियो में एक संत को ETV भारत के रिपोर्टर से गुजराती भाषा में बात करते हुए देखा जा सकता है. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान गुजरात में 7 मई 2024 को मतदान हुआ था. सोशल मीडिया पर गुजरात के वडोदरा में स्वामीनारायण संप्रदाय के वोट करने के कई वीडियो मौजूद हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पोलिंग बूथ पर भी गुजराती लिपि में लिखा हुआ है, जिससे इसके गुजरात से होने की संभावना और पुष्ट हो जाती है.
अपनी जांच में हम यह पता लगाने में समर्थ नहीं थे कि वीडियो कब का है और गुजरात की किस लोकेशन का है लेकिन हमारी जांच से यह स्पष्ट है कि वीडियो पुराना है और गुजरात का है.


