असम में बीजेपी की जीत को मुश्किल बताते न्यूज एंकर के AI जनरेटेड वीडियो वायरल
एआई डिटेक्टर टूल Deepfake-O-Meter, Hive Moderation और वॉइस डिटेक्टर टूल Hiya इन वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि करते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज सुनाते दो अलग-अलग टीवी एंकर के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसमें वह एक खबर बता रहे हैं कि असम इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट की एक गोपनीय रिपोर्ट लीक हुई है, जिसमें आगामी चुनावों में बीजेपी की जीत को मुश्किल बताया गया है.
बूम ने जांच में पाया कि यह दावा गलत है. दोनों ही वायरल वीडियो एआई जनरेटेड हैं. एआई डिटेक्टर टूल Deepfake-O-Meter, Hive Moderation और वॉइस डिटेक्टर टूल Hiya इस बात की पुष्टि भी करते हैं.
गौरतलब है कि असम विधानसभा की कुल 126 सीटों के लिए इस साल मार्च–अप्रैल में चुनाव होने हैं. फिलहाल असम में एनडीए के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
एक वीडियो में न्यूज चैनल आजतक का लोगो है और आजतक के एंकर राजीव ढौंडियाल इस खबर को सुना रहे हैं. एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बिग ब्रेकिंग… असम में बीजेपी की हालत खराब, नुकसान रोकने के लिए CM बदलना जरूरी है : गोपनीय रिपोर्ट.’
दूसरे वीडियो में एक महिला एंकर हैं जो किसी स्टूडियो में बैठी हैं चैनल का कोई लोगो नहीं है. इस वीडियो को फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर एक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा, ‘असम इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट की एक गोपनीय रिपोर्ट लीक होने की जानकारी सामने आई है. लीक हुई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आगामी चुनावों में बीजेपी की जीत मुश्किल नजर आ रही है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मौजूदा परिस्थितियों में मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को बदलने की जरूरत है.’
पड़ताल में क्या मिला:
बूम ने इन वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया लेकिन हमें इस खबर की पुष्टि करने वाली कोई भी विश्वनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. हमें आजतक के यूट्यूब चैनल या वेबसाइट पर भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली.
वायरल वीडियो एआई जनरेटेड हैं
हमें वायरल वीडियो में एआई की मदद से बनाए जाने का संदेह हुआ. हमने दोनों एंकर के इन वायरल वीडियो को एआई डिटेक्टर टूल Deepfake-O-Meter, Hive Moderation और वॉइस डिटेक्टर टूल Hiya पर इसे चेक किया तो पाया कि यह एआई दोनों ही वीडियो एआई जनरेटेड हैं.
दोनों के लिए एआई डिटेक्टर टूल Deepfake-O-Meter, Hive Moderation और वॉइस डिटेक्टर टूल Hiya के रिजल्ट नीचे देखे जा सकते हैं.
एआई डिटेक्टर रिजल्ट वीडियो - 1
एआई डिटेक्टर रिजल्ट वीडियो - 2


