सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ बांग्लादेश में सड़क पर प्रदर्शन कर रहे एक व्यक्ति की तस्वीर वायरल है. तस्वीर को छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद देश में हुए भारत-विरोधी प्रदर्शन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी को एक अज्ञात ट्रक चालक ने कुचल दिया, जिससे वह घायल हो गया.
बूम ने जांच में पाया कि यह तस्वीर बांग्लादेश में 2024 के एक भारत विरोधी प्रदर्शन की है, इस दौरान प्रदर्शनकारी को किसी ट्रक ने नहीं कुचला था.
बांग्लादेश में शरीफ उस्मान हादी की हत्या और दीपू चंद्र दास नामक एक हिंदू व्यक्ति की लिंचिंग की घटनाओं से दोनों देशों के आपसी संबंधों पर असर पड़ा है. ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने दावा किया था कि हादी के हत्यारे मेघालय भाग गए हैं. हालांकि, मेघालय पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने इस दावे को गलत बताया है. दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही भारत-विरोधी प्रदर्शन की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, " सड़क पर भारत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा एक बांग्लादेशी प्रदर्शनकारी ट्रक से कुचल दिया गया..." आर्काइव लिंक
इंडिया टुडे ने भी 28 दिसंबर 2025 की रिपोर्ट में यह तस्वीर शेयर की है और इसे बांग्लादेश में हालिया भारत विरोधी प्रदर्शन से जुड़ा बताया है.
पड़ताल में क्या मिला :
2024 की तस्वीर
तस्वीर की जांच के लिए हमने इसे रिवर्स इमेज सर्च किया, हमें यह तस्वीर बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट The Daily Inqilab की 27 मार्च 2024 की रिपोर्ट में मिली. रिपोर्ट के अनुसार यह तस्वीर उस समय देश में हुए भारत-विरोधी प्रदर्शनों से जुड़ी है.
हिंट मिलने पर हमने बांग्ला भाषा में संबंधित कीवर्ड से सर्च किया, हमें बांग्लादेशी नेता मोहम्मद तारीक रहमान की वायरल तस्वीर वाली फेसबुक पोस्ट मिली. रहमान ने 7 फरवरी 2024 को भारत के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कई तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें से एक यह वायरल तस्वीर भी है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “Boycott Indian Products, Love Bangladesh” और इसके साथ ‘India Out’ हैशटैग भी इस्तेमाल किया गया था.
प्रदर्शनकारी के ट्रक से घायल होने का दावा गलत
अपनी जांच में हमें 2024 में हुए इस भारत-विरोधी प्रदर्शन के दौरान रहमान के किसी ट्रक से घायल होने की कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली.
रहमान ने जनवरी 2025 में बांग्लादेश में आम जोनोतार पार्टी नाम की एक नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया था इससे पहले वह गोनो अधिकार परिषद से जुड़े हुए थे. रहमान की फेसबुक प्रोफाइल को देखने पर पता चलता है कि वह सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और नियमित रूप से पोस्ट और लाइव सेशन करते रहते हैं. रहमान द्वारा 28 दिसंबर 2025 फेसबुक पेज से शेयर किए गए वीडियो को यहां देखा जा सकता है.


