सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी झंडे के साथ भीड़ की एक तस्वीर इस दावे से वायरल है कि महाराष्ट्र के अमरावती में कांग्रेस समर्थकों ने अपने प्रत्याशी बलवंत वानखेड़े की जीत के बाद पाकिस्तानी झंडे लहराए गए हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है. वायरल तस्वीर में पाकिस्तानी झंडा दिखाने के लिए मूल वीडियो के एक स्क्रीनशॉट को एडिट किया गया है. वायरल तस्वीर जिस मूल वीडियो से ली गई है, उसमें कोई पाकिस्तानी झंडा नहीं दिख रहा है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र की अमरावती सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बलवंत वानखेड़े ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी नवनीत राणा को 19,731 वोटों के अंतर से हराया है. चुनाव में कांग्रेस ने महाराष्ट्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राज्य की 48 सीटों में से 13 पर जीत हासिल की है.
एक फेसबुक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अमरावती कांग्रेस के जश्न में निकला पाकिस्तान का झंडा'.
एक अन्य एक्स यूजर ने अंग्रेजी कैप्शन में लिखा, 'कांग्रेस उम्मीदवारों के जुलूस में पाकिस्तान के झंडे नाचते हुए देखे गए'. मूल अंग्रेजी कैप्शन, 'Pakistan flags were seen dancing in the procession of Congress candidates'
फैक्ट चेक
बूम ने फैक्ट चेक के लिए वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 5 जून 2024 का एक वीडियो मिला. वीडियो को 'Amravati view #congress' के कैप्शन और हैशटैग के साथ शेयर किया गया था. इस वीडियो के विजुअल्स वायरल तस्वीर से भी मिल रहे हैं.
वायरल तस्वीर इसी यूट्यूब वीडियो का एक स्क्रीनशॉट है. इस मूल वीडियो में पाकिस्तान का झंडा नहीं है जैसा कि वायरल तस्वीर में दावा किया गया है. नीचे दोनों के बीच की तुलना देखिए.
इसके बाद हमने अमरावती से कांग्रेस की जीत के बाद की खुशी मनाए जाने वाले वीडियो को सर्च किया. हमें मुंबई तक यूट्यूब चैनल पर 5 जून 2024 को शेयर किया गया एक वीडियो मिला. इस वीडियो का शीर्षक है 'अमरावती लोकसभा चुनाव परिणाम: नवनीत राणा की नकल कर यशोमति ठाकुर ने साधा निशाना'
मूल मराठी टेक्स्ट- 'Amravati Lok Sabha Election Result: Navneet Rana यांची नक्कल करत Yashomati Thakur यांनी साधला निशाणा'.
वीडियो में बलवंत वानखेड़े और उनकी सहयोगी यशोमति ठाकुर बीजेपी प्रत्याशी नवनीत राणा को हराकर जीत हासिल करने के बाद जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
हमने वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया कि वीडियो अमरावती में राजकमल चौक या राजकमल स्क्वायर के पास जीत की खुशी मनाए जाने का था.
इसके बाद हमने गूगल मैप पर राजकमल चौक के दृश्यों को देखा तो पाया कि यह वही स्थान है जहां पर वायरल तस्वीर ली गई थी.
हालांकि हम यह पुष्टि नहीं कर सके कि वायरल तस्वीर किस दिन क्लिक की गई थी. लेकिन यह स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर अमरावती में ली गई थी और इसमें पाकिस्तानी झंडे को शामिल करने के लिए इसे एडिट किया गया था.