HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

अमिताभ और शाहरुख के डायबिटीज की दवा के प्रचार वाला वीडियो फेक है

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि डायबिटीज के ट्रीटमेंट के ऐड में जोड़ी गईं सभी आवाजें एआई वॉइस क्लोनिंग से तैयार की गई हैं.

By - Shefali Srivastava | 1 Jun 2024 12:01 PM GMT

डायबिटीज की दवा के विज्ञापन को अब बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय बच्चन की फर्जी आवाजें जोड़कर शेयर किया जा रहा है. बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि सभी हस्तियों की आवाज एआई वॉइस क्लोनिंग से तैयार की गई हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर हो रही ऐसी ही एक पोस्ट में लिखा है, 'कृपया यहां आयुर्वेदिक औषधियों का उपयोग कर मधुमेह को नियंत्रित करने के लिए 🌿 एक अच्छा विकल्प है. इसके साथ ही , आपके द्वारा उल्लिखित नए राज्य कार्यक्रम के द्वारा उपलब्ध की गई सब्सिडी और कटौती के बारे में जानकारी देने के लिए धन्यवाद! 🙏'

इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, हेमा मालिनी और ऐश्वर्या राय बच्चन डायबिटीज की दवा का प्रचार करते नजर आ रहे हैं.

Full View


फैक्ट चेक

बूम ने इससे पहले भी डायबिटीज की दवा के प्रचार से जुड़े कई फर्जी वीडियो का फैक्ट चेक किया है. 

वीडियो की पड़ताल करने पर पता चलता है कि इसे अलग-अलग हस्तियों के फुटेज को जोड़कर इसे बनाया गया है. ध्यान से सुनने पर इसमें कुछ भाषाई गलतियां भी मालूम होती हैं. उदाहरण के लिए, ब्लड शुगर स्तर को शुगर सतर बोला जा रहा है. वहीं वीडियो में शामिल महिला हस्तियों की आवाज में जेंडर एरर भी सुनाई देता है. जैसे वह वीडियो में यह कह रही हैं कि 'मैं इस दवाई का पिछले छह महीनों से सेवन कर रहा हूं.'

इस तरह हमें वीडियो में इस्तेमाल की गईं आवाजों के फर्जी होने का अंदेशा होता है. 

हमने वीडियो में दिखाई देने वाले एक-एक हस्तियों के कीफ्रेम लेकर रिवर्स इमेज सर्च किया. अमिताभ बच्चन का फुटेज असल में लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड समारोह का है. 24 अप्रैल 2024 को अमिताभ बच्चन को इस अवॉर्ड से नवाजा गया था. 

Full View

वहीं शाहरुख खान का फ्रेम उनकी फिल्म 'दिलवाले' के प्रमोशन के दौरान न्यूज 24 को दिए इंटरव्यू का है.

Full View


अक्षय कुमार का फ्रेम उनकी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' के प्रमोशन के दौरान न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू के दौरान का है.

Full View


हेमा मालिनी का फ्रेम लोकसभा चुनाव 2024 से पहले न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू से लिया गया है.

Full View


इसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन की क्लिप है जो मूल रूप से Film companion को दिए गए इंटरव्यू का है. 19 मई 2023 को अपलोड हुए इंटरव्यू में ऐश्वर्या फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा से कान्स फिल्म समारोह के दौरान अपनी फिल्म को लेकर बात कर रही हैं.

Full View

इसके अलावा हमने एआई वॉइस डिटेक्टर टूल locuss.ai से ऑडियो की पड़ताल की. इसके रिजल्ट में बताया गया कि वीडियो में इस्तेमाल की गई आवाज एआई जेनरेटेड है.



 


Related Stories