केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कथित बयान वाला एनडीटीवी न्यूज आउटलेट का एक ग्राफिक सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें अमित शाह के हवाले से लिखा गया है कि ‘सोशल मीडिया पर किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता हों, वो हमारे 5 किलो राशन से ही पल रहे हैं’.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह ग्राफिक एडिटेड है. गृहमंत्री अमित शाह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. एनडीटीवी ने भी इस दावे का खंडन किया है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
वायरल ग्राफिक में अमित शाह के इस तथाकथित बयान और उनकी तस्वीर के साथ एनडीटीवी इंडिया पावर प्ले, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लिखा हुआ है. फेसबुक और एक्स पर यह ग्राफिक वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए अमित शाह के इस बयान से संबंधित मीडिया रिपोर्ट सर्चं की लेकिन हमें कोई भी ऐसी विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिलीं, जिसमें इस बयान का ज्रिक किया गया हो.
हमें एनडीटीवी के सोशल मीडिया हैंडल पर वायरल ग्राफिक से मिलते-जुलते अमित शाह के बयान वाले कई अन्य ग्राफिक भी मिले, लेकिन इस बयान वाला कोई ग्राफिक नहीं मिला. एनडीटीवी के अन्य ग्राफिक के फॉन्ट को देखने से पता चलता है कि वायरल ग्राफिक एडिटेड है. एनडीटीवी के एक्स हैंडल पर शेयर किए गए एक ग्राफिक को देखिए.
#NDTVPowerplay । पटना में गृहमंत्री अमित शाह के साथ चुनाव चेंजर सेशन. NDTV CEO और एडिटर-इन-चीफ राहुल कंवल के साथ ख़ास बातचीत
— NDTV India (@ndtvindia) November 1, 2025
Thread में पढ़िए बातचीत की बड़ी बातें..#BiharElections | @rahulkanwal | @AmitShah pic.twitter.com/j1MiCDu0xC
हमें एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर 1 नवंबर 2025 को शेयर किया गया अमित शाह का एक इंटरव्यू मिला. यह ग्राफिक अमित शाह के इसी इंटरव्यू से बनाए गए थे. इस पूरे इंटरव्यू में भी अमित शाह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया था.
एनडीटीवी ने भी अपनी वेबसाइट पर 3 नवंबर 2025 को एक आर्टिकल शेयर कर वायरल ग्राफिक को फर्जी और दावे को गलत बताया है.


