भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने हाल ही में आयोजित कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2022 में गायक अरिजीत सिंह के परफोर्मेंस का एक वीडियो शेयर किया. वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा किया कि जब मंच पर मौजूद रही ममता बनर्जी ने अरिजीत सिंह से कुछ गाने के लिए कहा तो उन्होंने 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' गीत चुना. इस गीत के जरिए अरिजीत सिंह ने ममता बनर्जी को यह याद दिलाया कि "बंगला का भविष्य भगवा है".
हालांकि बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है और इसे भ्रामक दावों के साथ शेयर किया गया है. मूल वीडियो में अरिजीत सिंह को 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' से पहले एक बंगाली गाना 'बोझेना से बोझेना' गाते हुए सुना जा सकता है. साथ ही हमने यह भी पाया कि अरिजीत सिंह ने कार्यक्रम के दौरान ऐसा कोई राजनीतिक संदेश नहीं दिया, जैसा दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है.
21 साल का दूल्हा और 52 साल की दुल्हन? नहीं, यह वीडियो स्क्रिप्टेड है
बीते 15 दिसंबर को कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2022 का उद्घाटन किया गया. इस समारोह में अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, प्लेबेक सिंगर अरिजीत सिंह सहित कई बॉलीवुड हस्तियां मौजूद थीं. समारोह में अमिताभ बच्चन ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में अपने विचार व्यक्त किए तो वहीं शाहरुख़ खान ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग के बारें में बातें की. इस कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के अलावा कई अन्य राजनीतिक हस्तियों ने भी हिस्सा लिया.
भाजपा नेता अमित मालवीय ने वायरल वीडियो क्लिप को अंग्रेज़ी कैप्शन के साझा किया, जिसका हिंदी अनुवाद है "कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में ममता बनर्जी ने अरिजीत सिंह से उनका एक मनपसंद गाना गाने को कहा तो उन्होंने 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' चुना. यह अहसासों की एक शाम थी, श्री बच्चन से लेकर अरिजीत तक ने ममता बनर्जी को याद दिलाया कि बंगाल का भविष्य भगवा है".
कुछ इसी तरह के दावों के साथ पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने भी इसी वीडियो को अपने वेरीफाईड ट्विटर अकाउंट से साझा किया.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे दावे की पड़ताल के लिए कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2022 के उद्घाटन कार्यक्रम का पूरा वीडियो देखा. इसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऑफिशियल फ़ेसबुक पेज से भी लाइव स्ट्रीम किया गया था.
हमने यह पाया कि करीब 1 घंटे 23 मिनट से लेकर 1 घंटे 25 मिनट के समय अंतराल पर अरिजीत सिंह परफॉर्म करते हुए देखे जा सकते हैं. दरअसल अरिजीत भाषण देने के बाद जब सब लोगों का अभिवादन करते हैं तो इसी दौरान ममता बनर्जी उनसे एक गाना गाने का अनुरोध करती हैं. तभी मंच से उन्हें कोई 'बोझेना से बोझेना' गाना गाने का अनुरोध करता है, जिसके बाद वे अंग्रेज़ी में कहते हैं "SRK मेरे सामने हैं, मैं कुछ और कैसे गा सकता हूं, तो मैं जल्दी से दो लाइन गाऊंगा".
इसके बाद अरिजीत सिंह पहले 'बोझेना से बोझेना' और फिर 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' की एक एक पंक्तियां गाते हैं. बताते चलें कि 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' अभिनेता शाहरुख़ खान के फ़िल्म दिलवाले का एक ऑडियो ट्रैक है.
बलात्कार को संस्कृति का हिस्सा बताने के दावे से BJP सांसद किरण खेर का फ़र्ज़ी बयान वायरल