केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जूते पकड़ रहे न्यूज18 टीवी चैनल के मैनेजिंग एडिटर और एंकर अमीश देनगन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर इसे वास्तविक वीडियो मानते हुए कह रहे हैं कि अमित शाह ने अमीश देवगन को जूते की नोंक पर बैठाया.
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो एआई जनरेटेड है. एआई डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter ने इस वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि की है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
इंस्टाग्राम पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘जूता सामने और रीढ़ झुकी हुई. गुल्लू जीवन भी कोई जीवन है लल्लू.' फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर भी यह वीडियो वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
वायरल वीडियो एआई जनरेटेड
बूम ने इस वीडियो को ध्यान से देखने पर पाया कि वायरल वीडियो में कई तरह की विसंगतियां हैं. अमित शाह के चेहरे का एक्सप्रेशन और उनके हाथ-पैर का मूवमेंट भी अजीब है. उनके हाथ और पैरों के पास पिक्सल भी फट रहे हैं. इससे हमें वीडियो के एआई से बने होने का संदेह हुआ.
हमने एआई डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter पर इस वीडियो को चेक किया. DeepFake-O-Meter के AVSRDD (2025) मॉडल ने इस वीडियो के एआई से बने होने की 100% संभावना व्यक्त की.
हमें News18 MP Chhattisgarh के यूट्यूब चैनल पर 23 May 2024 को शेयर किया गया अमीश देवगन और अमित शाह का यह मूल वीडियो मिला. लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले अमीश देवगन ने अमित शाह का इंटरव्यू लिया था, वह उनके साथ रैली कवर कर रहे हैं. इस दौरान वह अमित शाह के साथ एक हैलीकॉप्टर में नजर आए थे.
यूट्यूब चैनल पर 23 मई 2024 को शेयर किए गए इस वीडियो में 2 मिनट 47 सेकंड पर मूल वीडियो क्लिप को देखा जा सकता है. अमीश देवगन ने अमित शाह से मुलाकात की यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी.


