सोशल मीडिया पर अभिनेत्री आलिया भट्ट की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह एक बच्चे को स्तनपान कराते हुई दिख रही हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स इसे वास्तविक मानते हुए शेयर कर रहे हैं.
दरअसल नवम्बर 2022 में आलिया भट्ट ने एक बेटी को जन्म दिया था, यूज़र्स इसी सन्दर्भ में तस्वीर को शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है और उसके साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है.
'पठान' फ़िल्म देखने के फ़र्ज़ी दावे से CM योगी आदित्यनाथ का एडिटेड वीडियो वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने 'बेबी गर्ल' लिखते हुए तस्वीर को पोस्ट किया है.
फ़ेसबुक पर इस तस्वीर को अन्य यूज़र्स ने भी शेयर किया जिसे यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है.
कई पोर्टल्स ने इसे तस्वीर को असल मानकर आर्टिकल्स लिखे हैं जिसे यहाँ, यहाँ और यहाँ पढ़ सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी सबसे पहले अभिनेत्री अलिया भट्ट के इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल को खंगाला लेकिन वायरल तस्वीर जैसी कोई तस्वीर नहीं मिली. इसके साथ ही हमने उनके पति रणबीर कपूर के सोशल मीडिया को भी देखना चाहा लेकिन मालूम चला कि वह सोशल मीडिया पर नहीं है.
आगे हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो कई तस्वीरें सामने आयीं जिसमें मॉडल का चेहरा अलग था बाकि कपड़े, गोद में लेटा बच्चा और बैठने की आकृति तक समान थी.
मोटापे से ग्रस्त महिलाओं के स्तन में देर से दूध आने के संदर्भ में लिखे 2 जून 2018 के एक आर्टिकल में ऐसी ही तस्वीर इस्तेमाल की गयी है.
इसी तस्वीर को कई अन्य वेबसाइट ने भी स्तनपान को लेकर लिखे आर्टिकल्स में इस्तेमाल किया है. जिन्हें यहाँ और यहाँ पढ़ा जा सकता है.
उपरोक्त तस्वीर और वायरल तस्वीर में बूम ने तुलनात्मक विश्लेषण किया है. नीचे देखें.
क्या मुसलमानों ने मुंबई में हिंदुत्व संगठनों की रैली को बाधित किया? फ़ैक्ट चेक