HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पवन सिंह और उनकी पत्नी के विवाद से जोड़कर अक्षय कुमार का पुराना वीडियो वायरल

बूम ने जांच में पाया कि बंगलुरु में युवतियों के साथ यौन दुर्व्यवहार की घटना पर अभिनेता अक्षय कुमार की प्रतिक्रिया का 2017 का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल है.

By -  Shivam Bhardwaj |

8 Oct 2025 5:07 PM IST

सोशल मीडिया पर हालिया पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद से जोड़कर अभिनेता अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार ने पवन सिंह-ज्योति सिंह विवाद और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर टिप्पणी की है. 

वीडियो में अक्षय कुमार कह रहे हैं, " एक दम डायरेक्ट बोलूं, दिल से बोलूं, आज अपने इंसान होने पर शर्म सी आ रही है, अपनी बेटी को गोद में उठाए एयरपोर्ट से निकल ही रहा था कि टीवी पर कुछ न्यूज आ रही थी, महानगर की, उसे देखकर पता नहीं आप लोगों को कैसा लगा, लेकिन मेरा खून खौल उठा, एक बेटी का बाप हूं और न भी होता तो शायद यही कहता कि जो समाज अपनी औरतों को इज्जत नहीं दे सकता, उसे अपने आप को इंसानी समाज कहने का कोई हक नहीं है."

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो बंगलुरु में नए साल 2017 की पार्टी के दौरान युवतियों के साथ यौन दुर्व्यवहार की घटना पर अक्षय कुमार की प्रतिक्रिया का है और 5 जनवरी 2017 का है. वीडियो को क्रॉप कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है. 

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने वीडियो जारी करते हुए पवन सिंह पर घर में न घुसने देने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसे “अमानवीय व्यवहार”  बताते हुए पवन सिंह के परिवार पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वहीं पवन सिंह ने भी इन आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

क्या है वायरल दावा : 

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, " देखिए पहिले बार बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में कुछ बोला. महिलाओं का सम्मान करने के लिए शक्तिशाली ज्योति सिंह-पवन सिंह के विवाद में" आर्काइव लिंक

एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक

पड़ताल में क्या मिला : 

5 जनवरी 2017 का वीडियो 

अक्षय कुमार की टिप्पणी से संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें दैनिक भास्कर की 2017 की रिपोर्ट मिली. नए साल के जश्न के दौरान बंगलुरु में सामूहिक छेड़छाड़ की घटना हुई थी.  कई नेताओं ने इस पर आपत्तिजनक बयान दिए थे. अभिनेता ने इस घटना और नेताओं की बयानबाजी पर वीडियो के माध्यम से आपत्ति दर्ज की थी. 

कीवर्ड सर्च में हमें एनडीटीवी की 5 जनवरी 2017 की वीडियो रिपोर्ट भी मिली. रिपोर्ट में अक्षय कुमार के पूरे वीडियो को देखा जा सकता है. 


Full View


अपनी जांच में हमें अभिनेता के फेसबुक अकाउंट पर 5 जनवरी 2017 को शेयर किया गया ओरिजिनल वीडियो भी मिला. 

बंगलुरु में युवतियों के साथ यौन दुर्व्यवहार की घटना पर अभिनेता ने दी थी प्रतिक्रिया 

बंगलुरु में नए साल 2017 की पार्टी के दौरान 31 दिसंबर 2016 की रात में कई युवतियों के साथ यौन दुर्व्यवहार की घटना सामने आई थी. घटना के विरोध में अक्षय कुमार ने वीडियो बनाया था. वीडियो में उन्होंने घटना पर रोष व्यक्त किया और लड़कियों के चरित्र पर सवाल उठाने वाले लोगों की सोच की निंदा की थी. अभिनेता ने वीडियो में लड़कियों को खुद को कम न समझने और सेल्फ डिफेंस सीखने की सलाह भी दी थी. अभिनेता के इस वीडियो को क्रॉप करते हुए पवन सिंह-ज्योति सिंह प्रकरण से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

Tags:

Related Stories