समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ग़लत दावे के साथ वायरल है. 14 सेकंड का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए दावा किया गया है कि एक बुज़ुर्ग ने अखिलेश यादव से कहा कि उन्होंने केवल मस्जिद बनवाई है इसलिए उन्हें वोट नहीं देंगे.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो क़रीब दो साल पुराना है और दावा फ़र्ज़ी है. वीडियो में बुज़ुर्ग अखिलेश यादव के सामने मस्जिद नहीं बल्कि ईवीएम मशीन को बदलवाने का ज़िक्र करते नज़र आते हैं.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से जाटों पर किया गया यह ट्वीट फ़र्ज़ी है
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होने में महज़ चार दिन का समय रह गया है. पहले चरण का मतदान 10 फ़रवरी को होगा. तमाम राजनैतिक दलों के नेता पूरी ताक़त के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर पार्टियों, नेताओं के अलावा उनके समर्थक एकदूसरे के ख़िलाफ़ कई तरह के फ़र्ज़ी और भ्रामक दावों के साथ निशाना साध रहे हैं.
बीजेपी उत्तर प्रदेश के सोशल मीडिया सह संयोजक सौरभ ने ट्विटर पर इस वीडियो क्लिप को शेयर किया और कैप्शन दिया, "तुमने केवल मस्जिद बनवाई "ताऊ ने अखिलेश को सामने कहा हम वोट नहीं देंगे!! जय श्री राम"
आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
कई फ़ेसबुक यूज़र्स ने वायरल वीडियो को उसी दावे के साथ बड़े पैमाने पर शेयर किया है.
दिनेश सिंह रावत नाम के एक फ़ेसबुक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा 'ताऊ जी ने टोंटीचोर की मुँह सामने इज्जत उतार दी, कहा "तुमने केवल मस्जिद बनवाई " तुम्हारे लिए हमारी वोट नहीं है नहीं है नहीं है'.
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.
यूपी में बीजेपी विधायक के घेराव का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की सत्यता जांचने के लिए वीडियो को कीफ़्रेम में तोड़कर रिवर्स इमेज सर्च पर चलाया तो हमें यूट्यूब पर 13 अगस्त 2021 को अपलोड किया गया 25 सेकंड का वीडियो मिला.
हालांकि, वीडियो के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी, लेकिन वीडियो देखने पर हम पाते हैं कि बुज़ुर्ग व्यक्ति अखिलेश यादव से मशीन (ईवीएम) को बदलवाने की बात कहते नज़र आते हैं.
हमारी जांच के दौरान ही हमें अखिलेश यादव के एक फ़ैन पेज 'अखिलेश आ रहे हैं' पर 12 नवंबर 2019 को वीडियो का फ़ुल वर्ज़न अपलोड हुआ मिला. कैप्शन में जानकारी देते हुए बताया गया है कि 'राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को हार का कारण समझाते सैफई के एक बुजुर्ग'.
इससे हिंट लेते हुए हमने फ़ेसबुक पर सर्च किया तो नवंबर 2019 में कई फ़ेसबुक पेज पर यह वीडियो अपलोड हुआ मिला. यहां, यहां और यहां देखें.
वीडियो में बुज़ुर्ग को कहते हुए सुना जा सकता है कि "ए लल्ला...घूमो कम. मशीन में आग लगवाओ." इसके जवाब में अखिलेश यादव कहते हैं, "पहले बूथ कैप्चर होता था लड़ाई झगड़े से. अभी बीजेपी वाले होशियारी कर रहे हैं नए तरीके से."
तब बुज़ुर्ग को कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर मशीन नहीं बदलेंगे तो दद्दा कभी नहीं जीतेंगे और अगर मशीन बदल जाएगी तो मोदी को एक वोट भी नहीं मिलेगा.
आगे जांच के दौरान, हमें यही वीडियो मीडिया हलचल न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर 14 नवंबर को अपलोडेड मिला.
रिपोर्ट के अनुसार, बुज़ुर्ग ने अखिलेश यादव से कहा था कि बीजेपी ईवीएम मशीन में गड़बड़ी कर रही है इसीलिए सपा को चुनाव में नुकसान हो रहा है. इसलिए अखिलेश यादव को ईवीएम मशीन बदलवानी चाहिए.
हालांकि बूम यह पता लगाने में असमर्थ रहा कि असल में वीडियो कब और कहां से है. लेकिन हमारी जांच में यह ज़रूर स्पष्ट हो गया कि वीडियो क़रीब दो साल पुराना है और बुज़ुर्ग ने मशीन (ईवीएम) बदलवाने की बात कही थी. वीडियो में कहीं भी मस्जिद बनवाने या अखिलेश यादव को वोट न देने का ज़िक्र नहीं है जैसा कि दावा किया जा रहा है.
न्यूज़ 24 चैनल पर दिखाए गए ओपिनियन पोल का एडिटेड स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी दावे से वायरल