HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पीएम मोदी से पाकिस्तान पर सवाल पूछतीं ऐश्वर्या राय का वीडियो डीपफेक है

एआई डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter और Resemble AI इस वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि की है. मूल वीडियो में ऐश्वर्या राय ने पीएम मोदी की प्रशंसा की थी.

By -  Rohit Kumar |

21 Nov 2025 4:36 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल है. इसमें वह अंग्रेजी में प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान के हाथों 6 जेट, 4 राफेल और 2 S-400 सिस्टम खोने पर सवाल पूछ रही हैं. यूजर वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि उन्होंने पीएम मोदी से पाकिस्तान को लेकर ये तीखे सवाल पूछे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह दावा गलत है. वायरल वीडियो एडिटेड है, ऐश्वर्या राय के मूल भाषण में एआई से बनी फर्जी आवाज लगाई गई है. आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी स्थित सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह के दौरान दिए मूल भाषण में ऐश्वर्या राय ने ऐसी कोई बात नहीं कही थी, बल्कि उन्होंने पीएम मोदी की प्रशंसा की थी.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ब्रेकिंग न्यूज: गोदी मीडिया अब इस क्लिप को हटाने के लिए मजबूर हो रहा है. ऐश्वर्या राय ने पुट्टपर्थी में प्रधानमंत्री मोदी से कुछ बेहद तीखे सवाल पूछे. पत्रकार संजीव शुक्ला ने एक प्रेस ग्रुप में यह क्लिप जारी की है.’ 

इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है. कई पाकिस्तानी (आर्काइव लिंक) सोशल मीडिया हैंडल पर भी यह वीडियो शेयर किया गया है. 

पड़ताल में क्या मिला?

ऐश्वर्या राय ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया 

बूम ने पाया कि ऐश्वर्या राय का यह वीडियो एआई जनरेटेड है. ऐश्वर्या राय के मूल भाषण में एआई से बनी फर्जी आवाज लगाई गई है.

बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया लेकिन हमें इस दावे की पुष्टि करने वाली कोई विश्वसनीय न्यूज नहीं मिली.

हमने पाया कि ऐश्वर्या राय 19 नवंबर 2025 को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी स्थित सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुई थीं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में ऐश्वर्या राय ने लोगों को संबोधित किया था.

उन्होंने अपने भाषण में कहा था, "सिर्फ एक ही जाति है, वो है मानवता की जाति. केवल एक ही धर्म है, वो है प्यार का धर्म. केवल एक ही भाषा है, वो है दिल की भाषा, और केवल एक ही ईश्वर है, जो हर जगह मौजूद है." सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल भी हुआ था.

उन्होंने नरेंद्र मोदी को धन्यवाद हुए कहा, "मैं पीएम नरेंद्र मोदी जी का दिल से शुक्रिया अदा करती हूं, क्योंकि वो आज हमारे साथ समारोह में शामिल हुए हैं. उन्होंने इस खास मौके की शोभा बढ़ाई है."

डीडी न्यूज पर यह पूरा कार्यक्रम लाइव प्रसारित किया गया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने यूट्यूब चैनल पर ऐश्वर्या राय का यह भाषण वीडियो शेयर किया. हमने इस पूरे भाषण को सुना और देखा तो पाया कि उन्होंने कहीं पर भी ऐसी कोई बात नहीं कही थी, जैसा वायरल वीडियो में दिखाई देता है.

Full View


एएनआई ने अपने एक्स हैंडल पर भी ऐश्वर्या की स्पीच की छोटी वीडियो क्लिप शेयर की थी जिसमें वह मानवता, प्रेम का धर्म और दिल की भाषा वाला बयान दे रही हैं. 

 

वायरल वीडियो एआई जनरेटेड

इसके बाद हमने एआई डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter पर इस वीडियो को चेक किया. DeepFake-O-Meter के AVSRDD (2025) मॉडल के मुताबिक इस वीडियो के एआई से बने होने की संभावना 99.9 प्रतिशत है.



एआई डिटेक्टर टूल Resemble AI ने भी इस वायरल वीडियो के ऑडियो  को फेक बताया है. 



Tags:

Related Stories