बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल है. इसमें वह अंग्रेजी में प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान के हाथों 6 जेट, 4 राफेल और 2 S-400 सिस्टम खोने पर सवाल पूछ रही हैं. यूजर वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि उन्होंने पीएम मोदी से पाकिस्तान को लेकर ये तीखे सवाल पूछे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह दावा गलत है. वायरल वीडियो एडिटेड है, ऐश्वर्या राय के मूल भाषण में एआई से बनी फर्जी आवाज लगाई गई है. आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी स्थित सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह के दौरान दिए मूल भाषण में ऐश्वर्या राय ने ऐसी कोई बात नहीं कही थी, बल्कि उन्होंने पीएम मोदी की प्रशंसा की थी.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ब्रेकिंग न्यूज: गोदी मीडिया अब इस क्लिप को हटाने के लिए मजबूर हो रहा है. ऐश्वर्या राय ने पुट्टपर्थी में प्रधानमंत्री मोदी से कुछ बेहद तीखे सवाल पूछे. पत्रकार संजीव शुक्ला ने एक प्रेस ग्रुप में यह क्लिप जारी की है.’
इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है. कई पाकिस्तानी (आर्काइव लिंक) सोशल मीडिया हैंडल पर भी यह वीडियो शेयर किया गया है.
पड़ताल में क्या मिला?
ऐश्वर्या राय ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया
बूम ने पाया कि ऐश्वर्या राय का यह वीडियो एआई जनरेटेड है. ऐश्वर्या राय के मूल भाषण में एआई से बनी फर्जी आवाज लगाई गई है.
बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया लेकिन हमें इस दावे की पुष्टि करने वाली कोई विश्वसनीय न्यूज नहीं मिली.
हमने पाया कि ऐश्वर्या राय 19 नवंबर 2025 को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी स्थित सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुई थीं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में ऐश्वर्या राय ने लोगों को संबोधित किया था.
उन्होंने अपने भाषण में कहा था, "सिर्फ एक ही जाति है, वो है मानवता की जाति. केवल एक ही धर्म है, वो है प्यार का धर्म. केवल एक ही भाषा है, वो है दिल की भाषा, और केवल एक ही ईश्वर है, जो हर जगह मौजूद है." सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल भी हुआ था.
उन्होंने नरेंद्र मोदी को धन्यवाद हुए कहा, "मैं पीएम नरेंद्र मोदी जी का दिल से शुक्रिया अदा करती हूं, क्योंकि वो आज हमारे साथ समारोह में शामिल हुए हैं. उन्होंने इस खास मौके की शोभा बढ़ाई है."
डीडी न्यूज पर यह पूरा कार्यक्रम लाइव प्रसारित किया गया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने यूट्यूब चैनल पर ऐश्वर्या राय का यह भाषण वीडियो शेयर किया. हमने इस पूरे भाषण को सुना और देखा तो पाया कि उन्होंने कहीं पर भी ऐसी कोई बात नहीं कही थी, जैसा वायरल वीडियो में दिखाई देता है.
एएनआई ने अपने एक्स हैंडल पर भी ऐश्वर्या की स्पीच की छोटी वीडियो क्लिप शेयर की थी जिसमें वह मानवता, प्रेम का धर्म और दिल की भाषा वाला बयान दे रही हैं.
#WATCH | Puttaparthi, Andhra Pradesh: Actress and Miss World 1994, Aishwarya Rai Bachchan, says, "There is only one caste, the caste of humanity. There is only one religion, the religion of love. There is only one language, the language of the heart, and there is only one God,… pic.twitter.com/uT7qKV7guN
— ANI (@ANI) November 19, 2025
वायरल वीडियो एआई जनरेटेड
इसके बाद हमने एआई डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter पर इस वीडियो को चेक किया. DeepFake-O-Meter के AVSRDD (2025) मॉडल के मुताबिक इस वीडियो के एआई से बने होने की संभावना 99.9 प्रतिशत है.
एआई डिटेक्टर टूल Resemble AI ने भी इस वायरल वीडियो के ऑडियो को फेक बताया है.


