फैक्ट चेक

बिल्डिंग से कूदते लोगों का वीडियो एयर इंडिया विमान क्रैश से जोड़कर वायरल

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो 10 जून 2025 को दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में स्थित एक अपार्टमेंट में आग लगने की घटना का है.

By -  Shivam Bhardwaj |

13 Jun 2025 4:40 PM IST

Video of Delhi fire incident goes viral linking it to Ahmedabad plane crash

गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे से जोड़कर सोशल मीडिया पर दिल्ली के अपार्टमेंट में आग लगने की घटना का वीडियो वायरल है. 

बूम ने जांच में पाया वायरल वीडियो 10 जून 2025 को दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में स्थित शबद अपार्टमेंट में आग लगने की घटना का है. इसमें आग से बचने के लिए बालकनी से कूदने के कारण 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई थी.

अहमदाबाद के मेघानी नगर क्षेत्र में 12 जून 2025 की दोपहर लंदन जाने वाली एयर इंडिया फ्लाइट AI 171 बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में क्रैश हो गई थी. एयर इंडिया ने 241 मौतों की पुष्टि की है जबकि एक घायल का इलाज जारी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जून की सुबह दुर्घटनास्थल पहुंचकर हालात का जायजा लिया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. 


सोशल मीडिया पर क्या है वायरल ? 

वायरल वीडियो में आग लगी इमारत से नीचे गिरते हुए लोगों को देखा जा सकता है. यूजर का दावा है कि वीडियो अहमदाबाद विमान हादसे की घटना से जुड़ा है. 

फेसबुक पेज से वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'ध्यान से देखिए इस वीडियो को, रोंगटे खड़े हो जाएंगे, अहमदाबाद प्लेन क्रैश का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.' आर्काइव लिंक

एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक

पड़ताल में क्या मिला:

वायरल वीडियो दिल्ली के द्वारका स्थित एक अपार्टमेंट में आग लगने का है.

वीडियो दिल्ली के एक अपार्टमेंट में आग लगने का है

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर अपलोड किया गया वीडियो मिला. जिसके कैप्शन में द्वारका सेक्टर-13, शबद अपार्टमेंट लिखा है. संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें द्वारका सेक्टर-13, शबद अपार्टमेंट में आग लगने की घटना से संबंधित एनडीटीवी की 10 जून 2025 की मीडिया रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल बिल्डिंग का अलग एंगल से विजुअल शामिल है.

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में स्थित शबद अपार्टमेंट की 9 वीं मंजिल पर 10 जून की सुबह आग लग गई थी. इस घटना में एक ही फ्लैट में रहने वाले 3 लोगों की मौत हो गई थी. आग से बचने के लिए 35 वर्षीय यश यादव और दो बच्चों ने बालकनी से नीचे की ओर छलांग लगा दी थी.

हादसे में तीन की मौत

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में बालकनी से नीचे कूदते हुए लोगों के विजुअल को देखा जा सकता है. इस घटना में यश अपनी पत्नी, बेटे और छह माह के बच्चे को बचाने में सफल रहे. वह बेटी और भतीजे को भी नीचे उतारने की कोशिश में थे लेकिन बालकनी में लपटों के चलते वह दोनों बच्चों के साथ नीचे कूद गए जिससे तीनों की मौत हो गई. 

वायरल विजुअल की प्लेन क्रैश की तस्वीरों से तुलना

इसके अलावा हमने एयर इंडिया विमान हादसे की तस्वीरों की तुलना करने पर पाया कि वह वायरल वीडियो से मैच नहीं होता. प्लेन क्रैश की तस्वीरों को यहां देखें. 



Tags:

Related Stories