
सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के बगेरहाट में टाइगर मार्केट के दावे से एक वीडियो वायरल है. वीडियो में एक हाट बाजार में लोग बाघों को पालतू जानवर की तरह बेचते नजर आ रहे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि बाघों के अनोखे बाजार के दावे से वायरल वीडियो AI जनरेटेड है. इसे गूगल के एआई टूल VEO की मदद से बनाया गया है. कई एआई डिटेक्टर टूल्स ने भी इसकी पुष्टि की है.
वीडियो में एक रिपोर्टर को बांग्ला भाषा में बाजार से रिपोर्टिंग करते हुए देखा जा सकता है. इस बातचीत के मोटे तौर पर हिंदी अनुवाद के अनुसार, रिपोर्टर बगेरहाट बाजार में बाघ बेचने आए लोगों से बाघ की कीमत पूछ रहा है, इसके जवाब में लोग मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे हैं , "हम आपको कीमत क्यों बताए? "
क्या है वायरल दावा :
सोशल मीडिया यूजर बाघों की बाजार के इस वीडियो को वास्तविक मानकर शेयर कर रहे हैं.
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'मैंने अब तक सभी बाजार देखे हैं, लेकिन ऐसा बाजार मैंने पहली बार देखा है." आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला :
AI जनरेटेड है वायरल वीडियो
वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें बांग्लादेश आधारित फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया लॉन्ग वर्जन वीडियो मिला. यूजर ने वीडियो में दिख रहे बाजार को एआई बाजार बताया है. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है, "मैं बाघ खरीदने के लिए बगेरहाट आया था, इस AI मार्केट में आपको कम कीमत पर खूबसूरत बाघ मिलेंगे."

वीडियो में VEO का वाटरमार्क
इसके अलावा इस वीडियो में नीचे की ओर दाहिने कोने पर VEO का वाटरमार्क दिख रहा है. इससे वीडियो के गूगल के AI टूल VEO 3 से बने होने के संकेत मिल रहे हैं.
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को एआई डिटेक्टर टूल Hive Moderation पर भी चेक किया. टूल ने इसके AI जनरेटेड होने की संभावना 90 फीसदी से अधिक बताई है.