HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बच्चे को सांड के हमले से बचाती गाय का वीडियो AI Generated है

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो वास्तविक घटना का नहीं है, इसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग करते हुए बनाया गया है.

By -  Shivam Bhardwaj |

7 Nov 2025 5:25 PM IST

सोशल मीडिया पर सांड के हमले से एक बच्चे को बचाती हुई गाय का वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि गाय ने एक बच्चे को सांड के हमले से बचाया. वायरल वीडियो में एक काले रंग के सांड को आक्रामक मुद्रा में बच्चे की तरफ बढ़ते हुए देखा जा सकता है. यह देखकर एक गाय बच्चे के आगे आकर खड़ी हो जाती है. 

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो एआई जनरेटेड है. एआई डिटेक्टर टूल Hive Moderation और Deepfake-O-Meter ने वीडियो के एआई से बने होने की पुष्टि की है. 

क्या है वायरल दावा ? 

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'वो बोल नहीं सकते, फिर भी दिल से निभाते हैं, गाय माता.' आर्काइव लिंक

इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक

पड़ताल में क्या मिला : 

एआई जनरेटेड है वीडियो 

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें पुर्तगाली भाषा में संचालित हो रहे यूट्यूब चैनल Aloísio na Roça (ग्रामीण इलाकों में एलोइसियो) पर 28 अक्टूबर 2025 को अपलोड किया गया मूल वीडियो मिला. जिसे पुर्तगाली भाषा के कैप्शन 'A vaca protegeu o menino do boi' के साथ शेयर किया गया है, जिसका हिंदी अनुवाद है, 'गाय ने लड़के को सांड से बचाया'. वीडियो को #Sora के साथ अपलोड किया गया है. सोरा ओपन एआई द्वारा विकसित एक टेक्स्ट-टू-वीडियो मॉडल है. जिसके द्वारा वीडियो बनाए जाते हैं. 

वायरल वीडियो में कई विसंगतियों को देखा जा सकता है. बच्चे को बचाने के लिए दौड़ती गाय का मूवमेंट और छलांग लगाने का तरीका अप्राकृतिक लग रहा है, इसके अलावा गाय के दौड़ने पर उड़ने वाली धूल दिखाई दे रही है और अचानक से गायब हो रही है. वीडियो में बच्चे को बचाने के लिए आए एक अन्य व्यक्ति का चेहरा भी दिखाई नहीं दे रहा है. 

एआई डिटेक्टर टूल ने की पुष्टि 

हमने वीडियो को एआई डिटेक्टर टूल Hive Moderation पर चेक किया जिसने वीडियो के एआई जनरेटेड होने की संभावना 99.8% बताई है. 



हमने वायरल वीडियो को University at Buffalo के एआई डिटेक्शन टूल Deepfake-O-Meter पर भी चेक किया. इसके मॉड्यूल AVSRDD (2025) ने वीडियो के एआई जनरेटेड होने की संभावना 99.5 % बताई है.  



Tags:

Related Stories