फैक्ट चेक

पाकिस्तान का पुराना वीडियो दिल्ली में अग्निपथ स्कीम के विरोध का बताकर वायरल

बूम ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है.

By - Sachin Baghel | 17 Jun 2022 7:51 PM IST

पाकिस्तान का पुराना वीडियो दिल्ली में अग्निपथ स्कीम के विरोध का बताकर वायरल

Claim

अग्निपथ स्कीम के विरोध में दिल्ली में हुआ युवाओं का जमावड़ा

Fact

बूम ने पाया कि यह वीडियो 2021 का है और पाकिस्तान के कराची शहर में एक मौलाना की शवयात्रा का है. पाकिस्तान के अखबार 'द डॉन' के मुताबिक तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के प्रमुख अल्लामा खादिम हुसैन रिजवी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हज़ारों की संख्या में लोग लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान में जमा हुए हैं. यह वीडियो इसी समय की है जिसे अब अग्निपथ स्कीम के विरोध में दिल्ली में युवाओं का जमावड़ा बताया जा रहा है. बूम इससे पहले भी वायरल वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.


Tags:

Related Stories