इन दिनों पूरे देश की नज़र महाराष्ट्र पर है जहां भयंकर सियासी उठापटक चल रहा है. मौजूदा उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे दर्जनों शिवसेना विधायक के साथ अचानक महाराष्ट्र से गायब हो गए. इसके बाद से ही महाराष्ट्र की राजनीति में मानों भूचाल आ गया है. अब यहां तक कयास लगाए जाने लगे हैं कि शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन वाली महाविकास अघाड़ी सरकार गिर सकती है.
इसी बीच एक ख़बर काफ़ी वायरल हो रही है कि राज्य में चल रही राजनीतिक रस्साकस्सी के बीच महाराष्ट्र सरकार के मुखिया उद्धव ठाकरे के बेटे व मंत्रिमंडल में सहयोगी आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर प्रोफ़ाइल से मंत्री शब्द हटा लिया है. जनसत्ता और नवभारत टाइम्स समेत कई न्यूज़ वेबसाइट्स ने इस खबर को सच मान कर जारी किया है. वहीं अमर उजाला ने भी इस वायरल ख़बर को अपने लाइव ब्लॉग में जगह दी है.
त्रिपुरा का पुराना वीडियो अग्निपथ स्कीम के विरोध प्रदर्शन से जोड़कर वायरल
वहीं न्यूज़ 24, इंडिया न्यूज़ और जी न्यूज़ ने भी आदित्य ठाकरे के ट्विटर प्रोफ़ाइल से मंत्री शब्द हटाने वाली ख़बर चलाई है.
जनसत्ता ने 'राउत ने दिए विधानसभा भंग के संकेत, आदित्य ठाकरे ने ट्विटर हैंडल से हटाया "मंत्री", शिवसेना ने बचे 12 MLA भेजा होटल' हेडलाइन से ज़ारी किए गए न्यूज़ रिपोर्ट में लिखा है कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर बायो से मंत्री' शब्द हटाकर अटकलों को और भी हवा दे दी है.
वहीं जी न्यूज़ इंग्लिश ने भी अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें एंकर साफ़ साफ़ यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर प्रोफ़ाइल से मंत्री पद का ब्यौरा हटा लिया है.
प्रमुख न्यूज़ चैनलों और न्यूज़ वेबसाइट्स के अलावा यह ख़बर सोशल मीडिया पर भी काफ़ी चल रही है. वायरल दावे से जुड़े कई पोस्ट फ़ेसबुक पर मौजूद हैं.
वायरल पोस्ट यहां, यहां, यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले आदित्य ठाकरे के ट्विटर अकाउंट को खंगाला तो हमें उनके बायो में मंत्री शब्द लिखा हुआ नहीं दिखा, बल्कि उनके बायो में युवा सेना प्रेजिडेंट और मुंबई फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का ब्यौरा था. साथ ही उन्होंने अपने शौक के बारे में भी ट्विटर बायो में लिखा हुआ था.
इसके बाद हमने वेब पेज सेव करने वाली वेबसाइट Wayback Machine पर आर्काइव किए गए आदित्य ठाकरे के अकाउंट को खंगाला. हमने इसी साल जनवरी महीने में आर्काइव किए गए आदित्य ठाकरे के अकाउंट को चेक किया तो हमें उनके बायो में कही भी मंत्री पद लिखा हुआ नहीं दिखाई दिया, जबकि उनके पास कई विभागों का जिम्मा है.
इसके अलावा हमने 2016 तक के पुराने आर्काइव खंगाले तो हमें आदित्य ठाकरे के ट्विटर अकाउंट पर वही बायो दिखाई दिया जो वर्तमान में मौजूद है.
हालांकि इंस्टाग्राम पर अपने बायो में आदित्य ठाकरे ने अपने मंत्रिमंडल का ब्यौरा दिया है. इंस्टाग्राम के बायो के अनुसार उनके पास पर्यटन और पर्यावरण विभाग का ज़िम्मा है.
किसान आत्महत्या की पुरानी तस्वीर आर्मी भर्ती से जोड़कर वायरल