HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

आशुतोष राणा का वीडियो बीजेपी से जोड़ते हुए भ्रामक दावे के साथ वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो को एडिट कर उसमें BJP लिखा हुआ टेक्ट्स अलग से जोड़ा गया है. मूल वीडियो में आशुतोष राणा किसी पार्टी विशेष को वोट देने की बात नहीं कर रहें हैं.

By - Rohit Kumar | 24 Nov 2023 5:33 AM GMT

ोशल मीडिया पर फ़िल्म अभिनेता और ेखक आशुतोष ाणा का एक वीडियो ाफ़ी ायरल हो हा ै, जिसमें वह एक विता के माध्यम से ोगों को ोट रने की पील रते ुए ज़रहे ैं. ाजपा समर्थक और न्य ोशल मीडिया यूज़र्स वीडियो को इस ावे के ाथ ेयर कर हे ैं कि आशुतोष ाणा ाजपा को ोट ेने की पील कर हे ैं.

ग़ौरतलब है कि इस हीने राजस्थान ैर ध्य प्रदेश हित ांच राज्यों ें विधानसभा ुनाव हो हे ैं. ध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिज़ोरम ें 7 से 30 वंबर के ीच लग- लग ारीख ें तदान ैं, िनके तीजे 03 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. ुनाव ें मतदाताओं को प्रभावित रने के िए नेक भ्रामक और ूठे वीडियो-तस्वीरें ेयर की जा ही ैं. सी ्रम ें यह वीडियो ायरल हो हा ै.

ूम ने पनी ांच ें ाया कि िया जा हा ावा भ्रामक ै, ेयर िए जा हे ायरल वीडियो को डिट कर समें BJP िखा ुआ टेक्ट्स लग से ोड़ा या ै. ूल वीडियो ें आशुतोष ाणा ोगों से ोट ेने की पील कर हे ैं, ेकिन वह िसी पार्टी िशेष को ोट ेने की ात हीं कर हें ैं.

ायरल वीडियो ें आशुतोष ाणा विता ढ़ते ुए हते ैं,

"समय ड़ा है ामने जो कह हा है ौट कर मय ड़ा है ामने जो कह हा है ौट कर तू ोट कर तू ोट कर तो ोट र. ये ूल ंत्र ंत्र का यह ंत्र लोकतंत्र ा, यह ेश ित का ूत्र ै. तू ेश ित ें ोट कर तू ोट कर तू ोट कर तू ोट र. ये र्ज हे ्यान ें िखा है संविधान ें गर ोई भी ात ेरा मन गई चोट कर तो ोट कर तो ोट कर तो ोट र. यह प्रश्न ेरे बल का है वाल ेरे कल का ै. यह प्रश्न ेरे बल का है वाल ेरे कल का ै. मय यह ैसले का िर से आ या है ौट कर तू ोट कर तू ोट र.

िशा दल, शा दल, िशा दल, शा दल या िर सी िशा ें ल. ुझी ें सिद्धियाँ ैं. सब तू ज्र है तू ोट कर तू ोट त तू ोट र. ये ोक ित का र्व है ये र्व ेरा र्व ै. लख गा लम ठा लम ठा ोट कर तू ोट कर ये ़र्ज तू निभाएगा कि ोट ेने जायेगा ोट ेने जायेगा. सम ठा टन बा टन बा के ोट र. तू ोट कर तू वो उठ कर तू ोट र."

एक फ़ेसबुक ूज़र ने वीडियो ेयर रते ुए िखा, "आशुतोष ाणा की BJP को ोट ेने की अपील."



कई अन्य यूज़र्स ने भी सी ावे के ाथ ये वीडियो ेयर िया ै. 


फ़ैक्ट ेक 

ूम ने पनी ांच ें ाया कि िया जा हा ावा भ्रामक ै, ेयर िए जा हे ायरल वीडियो को डिट कर समें BJP िखा ुआ टेक्ट्स लग से ोड़ा या ै. ूल वीडियो ें आशुतोष ाणा ोगों से ोट ेने की पील कर हे ैं, ेकिन वह िसी पार्टी िशेष को ोट ेने की ात हीं कर हें ैं.

ूम ने ावे की पड़ताल के िए ायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स मेज र्च िया. में आशुतोष ाणा के फ़ेसबुक अंकाउट पर 03 नबम्वर को ेयर िया या एक वीडियो िला. वीडियो को ेयर रते ुए ाणा ने िखा कि "देशहित ें ोट र… 🇮🇳🙏"


इस ूल वीडियो ें ाणा ायरल वीडियो के मान ही ोगों से ोट ेने की पील तो कर हे ैं ेकिन वो िसी पार्टी िशेष को ोट ेने की ात हीं कर हे ैं. इस ूल वीडियो ें BJP िखा ुआ वो टेक्ट्स भी हीं जो ायरल वीडियो ें िखाई दे हा ै. ायरल वीडियो ें BJP िखे िख हे टेक्ट्स को लग से ोड़ा या ै.

ीचे ायरल वीडियो और ूल वीडियो के ीच ुलना देखिए. 



सके लावा मने आशुतोष ाणा के बीजेपी को ोट ेने की पील को ेकर मीडिया रिपोर्ट र्च ीं. में इस ावे से सम्बंधित ोई भी सी न्यूज़ रिपोर्ट हीं िली जो इस ावे की पुष्टि रती ो.

ूल वीडियो ें आशुतोण ाणा ने आलोक श्रीवास्तव के ाम के एक व्यक्ति को क्रडिट िया ै. लोक श्रीवास्तव ने भी पनी प्रोफ़ाइल पर ाणा द्वारा ढ़ी गई इस विता का वीडियो ेयर रते ुए ुद को क्रेडिट िया ै.



मने लोक श्रीवास्तव से भी संपर्क किया. बीजेपी को वोट करने की अपील करने के दावे पर उन्होंने कहा कि "इस ावे पर हज़ ँसा जा कता ै… क्योंकि यह (कविता) एक ज़िम्मेदार नागरिक की पने ेश के प्रति ज़िम्मेदार नागरिकों से ूरी ज़िम्मेदारी और निष्पक्षता से की गई एक कोशिश के अतिरिक्त और ुछ भी हीं है."

मने आशुतोण राणा से भी संपर्क िया. उनका वाब मिलते ही स्टोरी को पडेट कर िया जाएगा. 

(नोट - इस स्टोरी में आलोक श्रीवास्तव की प्रतिक्रिया जोड़ने के लिए इसे 04 दिसंबर को अपडेट किया गया है.)

Related Stories