HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

संदीप घोष के साथ केक काटने वाला शख्स संजय रॉय नहीं है

कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने बूम से इसकी पुष्टि की कि तस्वीर में केक काटता दिख रहा शख्स प्रसून चटर्जी है.

By - Jagriti Trisha | 30 Aug 2024 11:24 AM GMT

सोशल मीडिया पर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के साथ जन्मदिन मनाते एक शख्स की तस्वीर वायरल है. यूजर्स इसके साथ दावा कर रहे हैं कि उनके साथ दिख रहा यह शख्स ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या का मुख्य आरोपी संजय रॉय है.

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि संदीप घोष के साथ तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति संजय रॉय नहीं बल्कि कोलकाता मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (सीएनएमसीएच) का एक कर्मचारी प्रसून चटर्जी है. सीएनएमसीएच ने भी बूम से बातचीत में इसकी पुष्टि की है.

गौरतलब है कि बीते 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप की बाद हत्या कर दी गई थी. कोलकाता पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल सीबीआई मामले की जांच कर रही है.

घटना के बाद आरजी कर के प्रिंसिपल संदीप घोष भी सवालों के घेरे में आए. उनके खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं का मामला दर्ज किया गया है. सीबीआई ने संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवाया है.

जी न्यूज ने भी बताया तस्वीर में दिख रहे शख्स को आरोपी 

तस्वीर के वायरल होने के बाद इसके हवाले से रिपब्लिक और टाइम्स नाउ बांग्ला ने भी खबरें प्रकाशित कीं, हालांकि खबरों में तस्वीर की पुष्टि नहीं की गई है.

जी न्यूज ने भी अपने एक बुलेटिन में इस तस्वीर में दिख रहे शख्स को आरोपी संजय रॉय बताया.



वहीं एक्स पर एक दक्षिणपंथी यूजर जितेंद्र प्रताप सिंह ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए इस तस्वीर को शेयर किया और लिखा, 'कोलकाता का दरिंदा संजय राय किसी भी पद पर नहीं था. वह तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता था और तृणमूल कांग्रेस के सिंडिकेट ने उसे मेडिकल कॉलेज में कैंटीन चलाने का और मरीजों को एडमिट करने पर कमीशन का परमिशन दिया था.'

जितेंद्र ने आगे लिखा, 'इसका रुतबा देखिए कि वह आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष के केबिन में उनके साथ अपना जन्मदिन मनाता था. सोचिए ममता बनर्जी ने बंगाल को किस तरह से तोलाबाजी और कमीशन खोरी के चक्कर में बर्बाद कर दिया है.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.


फैक्ट चेक: क्या संदीप घोष के साथ तस्वीर में संजय रॉय है?

सोशल मीडिया यूजर्स ने एक तस्वीर को लेकर दावा किया कि संदीप घोष के केबिन में कोलकाता रेप केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय ने केक काटा. बूम ने अपने फैक्ट में पाया कि यह वायरल दावा गलत है.

तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें हिंदुस्तान टाइम्स बांग्ला की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया कि तृणमूल कांग्रेस ने वायरल तस्वीर पर हो रहे दावे का खंडन किया है. रिपोर्ट में तृणमूल कांग्रेस के नेता नीलांजन दास के हवाले से बताया गया कि केबिन में प्रिंसिपल संदीप घोष की मौजदूगी में केक काटता व्यक्ति संजय रॉय नहीं बल्कि उनके पीए प्रसून चटर्जी हैं.

आगे हमें टीएमसी प्रवक्ता रिजू दत्ता के एक्स पर भी इससे संबंधित एक पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने वायरल तस्वीर के साथ किए जा रहे दावों का खंडन किया था.


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

रिजु ने भी तस्वीर में दिख रहे शख्स की पहचान संदीप घोष के पार्ट टाइम पीए और कोलकाता मेडिकल कॉलेज के डेटा एंट्री ऑपरेटर प्रसून चटर्जी के रूप में की थी.

संदीप घोष के केबिन में केक काटता शख्स प्रसून चटर्जी है

हमने इस नाम को फेसबुक पर सर्च किया तो हमें साल 2020 का एक पोस्ट मिला. पोस्ट में इस आयोजन की अन्य तस्वीरों के अलावा वायरल तस्वीर भी शामिल थी. अन्य तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है इस शख्स का चेहरा आरोपी संजय रॉय से मेल नहीं खाता.

Full View


फेसबुक यूजर प्रसेनजीत डे ने कैप्शन में तस्वीरों को सीएनएमसीएच के एमएसवीपी कार्यालय में प्रसून चटर्जी के जन्मदिन समारोह का बताया था. साथ इस पोस्ट में प्रसून के फेसबुक अकाउंट को भी टैग किया था. हमने पाया कि वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स से प्रसून की प्रोफाइल पर लगी तस्वीर का चेहरा मिलता-जुलता है.



प्रसून के फेसबुक अकाउंट की डिटेल से पता चला कि वह फिलहाल आरजी कर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं. इससे पहले कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज में काम कर चुके हैं. हालांकि यह अकाउंट लॉक था इसलिए हम इसे पूरी तरह स्कैन नहीं कर सके.

नीचे आरोपी संजय रॉय की तस्वीर से प्रसून चटर्जी की तस्वीरों की तुलना की गई है.



इसके अलावा हमें कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (सीएनएमसीएच आरडीए) नाम के इंस्टाग्राम पर भी 28 अगस्त का एक पोस्ट मिला. 

सीएनएमसीएच ने पोस्ट में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वायरल तस्वीर भी मौजूद थी. इसमें दिख रहे व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई थी. इस पोस्ट में भी व्यक्ति की पहचान सीएनएमसीएच के डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रसून चटर्जी के रूप में की गई थी.

Full View


कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रवक्ता ने बूम से की गई बातचीत में भी इसकी पुष्टि की कि तस्वीर में केक काटता दिख रहा शख्स प्रसून चटर्जी है.

कोलकाता पुलिस ने भी इस तस्वीर पर हो रहे दावे को फेक बताते हुए इसे शेयर करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी करने का फैसला लिया है. पुलिस ने अपने बयान में कहा कि यह तस्वीर संजय रॉय की नहीं बल्कि संदीप घोष के पर्सनल डेटा ऑपरेटर की है.

श्रीजीत दास से मिले अतिरिक्त इनपुट के साथ 

Related Stories