HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान हादसा होने का वीडियो AI जनेरेटेड है

बूम ने पाया कि इस AI वीडियो को Quake Skyfall नाम के यूट्यूब कंटेट क्रिएटर ने बनाया है.

By -  Rohit Kumar |

22 May 2025 3:53 PM IST

बंजी जंपिंग के दौरान प्लेटफॉर्म टूटने से हुए हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स इसे उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुए हादसे का वास्तविक वीडियो बताकर शेयर कर रहे हैं. 

बूम ने पाया कि यह वीडियो फर्जी है और एआई जनेरेटेड है. इसे Quake Skyfall नाम के यूट्यूब कंटेट क्रिएटर ने बनाया है. वीडियो की मूल फुटेज नेपाल के एडवेंचर कंपनी के इंस्टाग्राम पेज से ली गई हैं. 

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'ऋषिकेश से सामने आया एक डरावना वीडियो, जिसमें बंजी जंपिंग का प्लेटफॉर्म टूटता हुआ नजर आ रहा है. ये घटना रोमांच के बीच सुरक्षा व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल खड़ा करती है.'


(आर्काइव लिंक)

एक्स पर भी इसी दावे से यह वीडियो (आर्काइव लिंक) वायरल है. कई मीडिया आउटलेट जैसे जी न्यूज ने भी इस वीडियो को शेयर किया.



फैक्ट चेक

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें सोशल मीडिया पर कई वीडियो मिले, जिसमें इसे नेपाल का बताया गया. इसके साथ ही इसी वायरल वीडियो का एक बड़े फ्रेम वाला वीडियो भी मिला. इस वीडियो में 'The Cliff' नाम की एक ब्रांडिंग नजर आ रही है.

गूगल सर्च करने पर हमने पाया कि यह नेेपाल की एक एडवेंचर कंपनी The Cliff Resort का लोगो है. जो बंजी जंपिंग और ऐसी अन्य एक्टिविटी कराता है. वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्य इस पेज पर शेयर की गई कई वीडियो से मिलते-जुलते हैं.  



बूम ने The Cliff Resort से संपर्क किया, पर उन्होंने हाल-फिलहाल ऐसा कोई हादसा होने से इनकार किया. 

इसके बाद हमने इसी वीडियो को फिर से रिवर्स इमेज से सर्च किया तो पाया कि यह वीडियो एआई जनेरेटेड है. इसे Quake Skyfall नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 3 मई 2025 को शेयर किया गया था.

इस वीडियो के विवरण में क्रिएटर ने लिखा, ‘यह मेरे द्वारा एडिट और क्रिएट किया गया AI वीडियो है. किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है, सभी सुरक्षित हैं.’



इस चैनल पर एआई से बनाए गए ऐसे कई वीडियो हैं, जिनमें इसी तरह के फर्जी हादसों को दिखाया गया है.



Tags:

Related Stories