HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

दिल्ली से मनोज तिवारी की सीट खतरे में बताने वाला एबीपी न्यूज का स्क्रीनशॉट एडिटेड है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड है. एबीपी न्यूज ने अभी हाल-फिलहाल में ऐसा कोई भी सर्वे जारी नहीं किया है.

By - Rohit Kumar | 29 May 2024 9:35 AM GMT

लोकसभा चुनाव के बीच एबीपी न्यूज के ग्राफिक वाला एक स्क्रीनशॉट वायरल है, जिसमें लिखा है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी की सीट खतरे में है. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि मीडिया के ओपिनियन पोल के अनुसार, मनोज तिवारी हारते दिख रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड है. एबीपी न्यूज ने हाल-फिलहाल में ऐसा कोई भी सर्वे जारी नहीं किया है.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सीट पर बीजेपी से वर्तमान सांसद मनोज तिवारी और गठबंधन की तरफ से कांग्रेस के प्रत्याशी कन्हैया कुमार मैदान में हैं.

एक एक्स यूजर ने लिखा, 'अब तो मीडिया के ओपिनियन पोल भी दिखा रहे हैं, कन्हैया कुमार (@kanhaiyakumar) के सामने मनोज तिवारी हारने वाले हैं. उत्तर-पूर्वी दिल्ली को 10 साल से बेवकूफ बनाया. अब जनता जाग गई है.'


(आर्काइव पोस्ट)

फैक्ट चेक 

बूम ने फैक्ट चेक के लिए दावे की पड़ताल की. हमें एबीपी न्यूज के एक्स हैंडल पर 27 मई 2024 की एक पोस्ट मिली. पोस्ट में वायरल स्क्रीनशॉट के साथ बताया गया, "ओपिनियन पोल को लेकर एबीपी न्यूज का फेक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. एबीपी न्यूज पर ऐसी कोई खबर प्रसारित नहीं की गई है."

गौरतलब है कि भारतीय चुनाव आयोग ने 19 अप्रैल की सुबह सात बजे से लेकर 1 जून की शाम साढ़े छह बजे के बीच एग्जिट पोल करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है. हमें ईसीआई के एक्स हैंडल पर वह नोटिस भी मिला, जिसमें एग्जिट पोल करने पर प्रतिबंध लगाए जाने का निर्देश है. 

इसके अलावा हमने वायरल स्क्रीनशॉट को लेकर पड़ताल की तो पाया कि इसे एबीपी न्यूज के एक वीडियो के स्क्रीनशॉट से एडिट किया गया है. दिसंबर 2023 में एबीपी न्यूज ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक ओपिनियन पोल किया था.


वायरल स्क्रीनशॉट इसी से एडिट किया गया है. इसमें मूल वीडियो में दिखाए गए कुछ तथ्यों को बदल दिया गया है, जैसे- ग्राफिक में लिखे टेक्स्ट 'ठीक ठाक अंतर से आगे' की जगह पर 'उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी की सीट खतरे में है' लिख दिया गया है.

एनडीए और INDIA गठबंधन को मिलने वाली सीटों की संख्या को भी घटा-बढ़ा दिया गया है. मूल वीडियो में NDA को 295-335 और INDIA गठबंधन को 165-205 के बीच सीट मिलते दिखाया गया है. जबकि वायरल स्क्रीनशॉट में यह आंकड़ा NDA को 232-253 और INDIA गठबंधन को 258-286 दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें -लोकसभा चुनाव में मनोज तिवारी के हार मानने के दावे से वायरल वीडियो क्लिप्ड है

Related Stories