उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में आम आदमी पार्टी (AAP) के 25 सीटें जीतने की भविष्यवाणी का दावा करता एक न्यूज़ ग्राफ़िक के ओपिनियन पोल का एडिटेड स्क्रीनशॉट वायरल है. ओपिनियन पोल में उत्तर प्रदेश चुनाव में आम आदमी पार्टी को कांग्रेस और बसपा से ज़्यादा सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है.
बूम ने पाया कि ओपिनियन पोल के वायरल स्क्रीनशॉट को एडिट किया गया है. इसमें चैनल का लोगो बदल दिया गया है, और आम आदमी पार्टी को मिलने वाली सीटों की भविष्यवाणी करने वाले कॉलम को भी मूल ग्राफ़िक में एडिट किया गया है.
क्या पीएम मोदी ने कहा कि वो जाटों के घर से लस्सी मांगकर लाते थे? फ़ैक्ट चेक
वायरल ग्राफ़िक के ओपिनियन पोल में बीजेपी को 144-152 सीटें, और समाजवादी पार्टी को 188-196 सीटें, बसपा को 7-15 सीटें, कांग्रेस को 14-22 सीटें और आम आदमी पार्टी को 20-25 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है.
वायरल ग्राफ़िक स्क्रीनशॉट को आम आदमी पार्टी नेता नितिन त्यागी ने ट्वीट किया और लिखा, "उत्तर प्रदेश में @ArvindKejriwal की नीतियों और @SanjayAzadSln की मेहनत से बढ़ता हुआ @AamAadmiParty का जनाधार। नतीजा इस से बेहतर होगा।"
ट्वीट यहां देखें.
इसी स्क्रीनशॉट को फ़ेसबुक पर "उत्तरप्रदेश में बसपा और कांग्रेस से कहीं ज्यादा सीटें जीतेगी आम आदमी पार्टी" कैप्शन के साथ कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया गया है.
पोस्ट यहां देखें.
पोस्ट यहां देखें.
मुलायम सिंह यादव और स्मृति ईरानी से जोड़कर वायरल यह दावा फ़र्ज़ी है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि ओपिनियन पोल के वायरल स्क्रीनशॉट को एडिट किया गया है. इसमें चैनल का लोगो बदल दिया गया है, और आम आदमी पार्टी को मिलने वाली सीटों की भविष्यवाणी करने वाले कॉलम को भी मूल ग्राफ़िक में एडिट किया गया है.
हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल ग्राफ़िक असल में तीन अलग-अलग मदों का एक संयोजन है- न्यूज़ 24 से टेम्पलेट, मलयालम चैनल 'मनोरमा न्यूज़' से एक एंकर फ़ोटो, और 'न्यूज़ 7 तमिल' का एडिटेड लोगो. इसके अलावा, न्यूज़ 24 चैनल द्वारा रिपोर्ट किए गए ओपिनियन पोल में आम आदमी पार्टी की सीट का कोई ज़िक्र नहीं है.
हमने संबंधित कीवर्ड के साथ खोज की तो हमें मूल समाचार ग्राफ़िक मिला जो असल में न्यूज़ 24 चैनल द्वारा 22 जनवरी 2022 को प्रसारित किया गया था. वीडियो में वही टेम्प्लेट देखा जा सकता है.
हालांकि, लोगो, एंकर और ओपिनियन पोल संख्या समान नहीं हैं. वीडियो में, 'न्यूज़ 24' ने विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए गए ओपिनियन पोल्स के बारे में बताया गया है, लेकिन किसी भी ग्राफ़िक्स में आम आदमी पार्टी के बारे में कोई संख्या नहीं थी.
स्क्रीनशॉट में एंकर की फ़ोटो को भी एडिट किया गया है. एंकर अनिला मंगलास्सेरी की तस्वीर 2016 में 'मनोरमा न्यूज' (एक मलयालम न्यूज़ चैनल) द्वारा प्रसारित एक वीडियो से ली गई है.
इसके अलावा, न्यूज़ चैनल का लोगो एक अन्य चैनल न्यूज़ 7 तमिल से लिया गया है.
नीचे हमने वायरल ग्राफ़िक स्क्रीनशॉट और न्यूज़ 24 के बीच तुलनात्मक विश्लेषण किया है.
हमें न्यूज़ 24, न्यूज़ 7 तमिल या मनोरमा न्यूज़ द्वारा प्रसारित उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 20-25 सीटें देने वाला कोई ओपिनियन पोल नहीं मिला.
सपा के 10 सूत्रीय संकल्प पत्र के साथ अखिलेश यादव की फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर वायरल