HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पुलिस से बहस करते AAP नेता संजय सिंह का पुराना वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि आप नेता संजय सिंह का वायरल वीडियो अक्टूबर 2021 का है, जब वह यूपी के वाराणसी में तिरंगा यात्रा निकालने के लिए अनुमति नहीं मिलने पर पुलिस से बहस कर रहे थे.

By - Anmol Alphonso | 6 April 2024 7:43 PM IST

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का यूपी पुलिस से बहस करते हुए एक पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल है. वीडियो को संजय सिंह की जेल से रिहाई के बाद का बताते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो अक्टूबर 2021 का है, जब वह वाराणसी में तिरंगा यात्रा निकालने के लिए अनुमति नहीं मिलने पर यूपी पुलिस से बहस कर रहे थे.

गौरतलब है कि दो अप्रैल 2024 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद संजय सिंह को जमानत पर जेल से रिहा कर दिया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छह महीने पहले कथित आबकारी नीति घोटाले मामले में संजय सिंह को गिरफ्तार किया था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान संजय सिंह के वकील अभिषेक मनु सिंघवी बहस कर रहे थे तब न्यायमूर्ति खन्ना ने कहा कि ईडी को बताना चाहिए कि आखिर एजेंसी ने आप नेता की कोई संपत्ति क्यों नहीं कुर्क की? सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि संजय सिंह 6 महीने से जेल में हैं, अब और जेल में क्यों रखना चाहिए?

इसपर ईडी ने कहा कि उसे संजय सिंह को जमानत देने पर कोई ऐतराज नहीं है.' इसी मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद संजय सिंह की रिहाई को आप समर्थक नैतिक जीत के रूप में देख रहे हैं.

फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'संजय सिंह का फिर से स्वागत है, उन्हें पता है कि मोदी की पुलिस, सीबीआई, ईडी से कैसे निपटना है.'


आर्काइव पोस्ट यहां देखें. 

एक्स पर भी इसी दावे के साथ यह वीडियो शेयर किया गया है. अंग्रेजी कैप्शन में लिखा गया 'Welcome back #SanjaySingh. He knows how to deal with Modi’s Police, CBI, ED #CJIDYChandrachud #SupremeCourt'


आर्काइव पोस्ट यहां देखें. 



फैक्ट चेक

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो से संबंधित कीवर्ड्स 'Sanjay Singh UP police video' को गूगल पर सर्च किया. हमें वीडियो के साथ अक्टबूर 2021 की मीडिया रिपोर्ट्स (भारत समाचार, अमर उजाला) मिलीं. रिपोर्ट में बताया गया कि यह घटना यूपी के वाराणसी में पुलिस द्वारा संजय सिंह को तिरंगा यात्रा की अनुमति नहीं देने के बाद की है.  

उसी दिन आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में संजय सिंह को इसी मुद्दे पर पुलिस से बहस करते हुए देखा सकता है. 

आर्काइव पोस्ट यहां देखें.

इसके अलावा हमें अक्टूबर 2021 की नवभारत टाइम्स की एक और वीडियो रिपोर्ट भी मिली. इसमें भी वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिस अधिकारी और पुलिस के पीछे नारंगी टी-शर्ट वाले व्यक्ति को देखा जा सकता है.

Full View

Tags:

Related Stories